Trending

बुलेट पर दोस्त के कंधे पर बैठकर युवक बन रहा था खलनायक, पुलिस ने निकाल दी सारी हीरोगिरी

सोशल मीडिया सभी लोगों के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म बनते जा रहा है. लोग इस पर आसानी से अपना टेलेंट दिखा सकते है. वहीं कुछ लोग इसपर अपनी झांकी-मंडप करने से भी नहीं बाज आते. अब हाल ही में गुजरात से एक वीडियो सोशल पर सामने आया था, जिसमें दो युवक एक बुलेट पर स्टंट करते दिखाई दे रहे थे.

gujarat viral bullet bike stunt video

इनमे से एक के हाथ में पिस्टल भी नज़र आ रहा था. इन दोनों के इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया है. अब इस गिरफ्तारी के बाद थाने से दोनों की तस्वीर सामने आई है, जिसमें ये हाथ जोड़े बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

दिसंबर का बताया जा रहा ये वीडियो
जानकारी के मुताबिक गुजरात के सूरत में दो युवाओं का बाइक से स्टंट करते हुए वीडियो वायरल वायरल हुआ था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बुलेट पर एक युवक बाइक चला रहा है तो दूसरा उसके कंधे पर बैठा हुआ है. एक युवक अपने हाथ में पिस्टल लिए हुए है और सिगरेट पी रहा है.

वह बड़े ही ऐशों-आराम से सिगरेट के कश ले रहा है. इसके साथ ही वीडियो में नायक नहीं खलनायक हूं गाना भी बज रहा है. ये वायरल वीडियो 14 दिसंबर का बताया जा रहा है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

पुलिस ने दोनों लड़कों को किया गिरफ्तार
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो राज्य की पुलिस भी हरकत में आ गई. उन्होंने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को धर दबोचा. इस मामले में राज्य के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने भी ट्वीट किया है, जिसमें दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिए जाने की बात कही गई है.

अब दोनों युवक नई तस्वीर में हाथ जोड़े हुए जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं. संघवी ने साथ ही लिखा है कि, यह वीडियो 14 दिसंबर का है, इन दोनों को पकड़ लिया गया है. इस तरह के मामलों पर हम गंभीर है.

पहले भी वायरल हुए हैं इस तरह के वीडियो
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमे युवा बाइक पर खतरनाक स्टंट करते या हथियार लहराते हुए देखें जाते हैं. गुजरात में कई बार इस तरह के मामले रिपोर्ट भी हुई हैं. वहीं दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों से भी इस तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं.

ज्ञात होकि इस तरह के स्टंट सड़कों पर करना घातक हो सकता है. जो बाइक पर बैठा है उनके लिए भी साथ ही जो सड़क पर अन्य लोग चल रहे है उनके लिए भी. इसलिए जरुरी है कि हम ना तो इस तरह के करतब दिखाए साथ ही अगर कोई करता दिखें तो उसे रोके और समझाए.

Back to top button