खुद से 3 माह बड़े इस मशहूर एक्टर में ऐश्वर्या को दिखते है अपने पिता, दोनों बन चुके हैं भाई-बहन
ऐश्वर्या-सोनू के रिश्ते की सच्चाई उड़ा देगी आपके होश, एक्टर ने कहा- वो धीरे-धीरे बहुत खुल गई और
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन बीते करीब तीन सालों से फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं हालांकि वे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. बच्चन परिवार की बहू बनने के बाद भी उन्हें बच्चन परिवार ने बहू नहीं बल्कि बेटी की तरह प्यार दिया. ऐश्वर्या अपने ससुर अमिताभ बच्चन और सास जया बच्चन दोनों के ही साथ मजबूत रिश्ता साझा करती हैं.
बता दें कि ऐश्वर्या जहां अपने ससुर अमिताभ बच्चन को अपने पिता समान मानती हैं तो वहीं हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सोनू सूद में भी ऐश्वर्या को अपने पिता नज़र आते हैं. ऐश्वर्या के पिता इस दुनिया में नहीं है लेकिन वे अपने पिता की छवि को सोनू सूद में देखती हैं.
ऐश्वर्या राय सोनू को अपना भाई भी मानती हैं. इतना ही नहीं वे हमेशा सोनू को भाई साहब ही कहकर बुलाती हैं. ख़ास और हैरानी की बात यह है कि ऐश्वर्या और सोनू के बीच उम्र में केवल तेन माह का अंतर है. ऐश्वर्या सोनू से केवल तीन माह बड़ी है. हालांकि वे सोनू का काफी सम्मान करती हैं. वहीं सोनू भी ऐश्वर्या को काफी मानते हैं.
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनू सूद बड़े पर्दे पर भी साथ काम कर चुके हैं. दोनों कलाकारों ने साथ में फिल्म ‘जोधा अकबर’ में काम किया था. ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में दोनों स्टार्स भाई-बहन के रोल में देखने को मिले थे.
अपने एक साक्षात्कार में सोनू सूद ने ऐश्वर्या के बारे में बात की थी. उन्होंने फिल्म ‘जोधा अकबर’ में ऐश्वर्या के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए कहा था कि, ऐश्वर्या शुरू शुरू में काफी रिजर्व रहती थीं, लेकिन धीरे-धीरे वह बहुत खुल गई और एक बार उन्होंने अपने मन की बात बताई थी.
सोनू ने आगे यह भी बताया था कि ऐश्वर्या ने उन्हें यह भी कहा था कि वे जब उन्हें देखती है तो उन्हें उनके पिता की याद आ जाती हैं और हमेशा ऐश्वर्या सोनू को भाई साहब ही कहती हैं. बता दें कि फिल्म जोधा अकबर से जुड़ा दोनों का भाई-बहन का रिश्ता अब भी कायम है.
बता दें कि सोनू सूद बड़े पर्दे पर ऐश्वर्या के साथ ही अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ भी काम कर चुके हैं. उन्होंने इस राज से भी पर्दा उठाया था कि उन्हें किनके साथ काम करके सब ज्यादा मजा आया.
सोनू के मुताबिक़ उन्हें सबसे ज्यादा मजा अमिताभ बच्चन के साथ काम करके आता है. वे कहते हैं कि अमिताभ बच्चन सिनेमा के लिए ही बने हैं.