सलमान खान जिस ब्रेसलेट को लकी मानते है, आखिर ऐसा क्या हुआ जो उसका पत्थर सात बार बदलना पड़ा
बॉलीवुड के दबंग खान उर्फ़ सलमान खान हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते है. कभी उनकी फिल्म तो कभी उनका बिग बॉस. हालिया कुछ दिनों पहले सलमान खान ने अपना 56 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. सलमान अपने जन्मदिन से पहले एक हादसे का शिकार होते होते बचे हैं.
सलमान खान अपने फॉर्म हाउस पर थे इस दौरान उन्हें एक सांप ने डस लिया था. वो तो सलमान खान की किस्मत अच्छी थी कि वह सांप जहरीला नहीं था. जिसकी वजह से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ.
ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान के साथ इस तरह का हादसा हुआ हो इसके पहले भी वह कई बार मुसीबतों में फंस चुके है. साथ ही सही सलामत उनसे बच भी चुके है. अब ये चमत्कार है या किसी की दुआ, ये तो नहीं पता, पर इन सभी मौकों पर सलमान के हाथ में उनका ब्रेसलेट हमेशा दिखाई दिया.
सलमान खान इस ब्रेसलेट के बिना शायद ही कभी नजर आते हैं. उन्होंने एक बार अपने एक फैन को इसकी खासियत से रूबरू करवाया था. इस बारे में सलमान कहते है, “मेरे पापा इस ब्रेसलेट को पहना करते थे, उस समय मैं इस ब्रेसलेट से खेलता था. और फिर जब मैंने काम करना शुरू किया तो उन्होंने मेरे लिए बिल्कुल ऐसा ही ब्रेसलेट दिलाया. इस पत्थर को फिरोजा कहते हैं.”
इस वजह से पहनते है वह ये ब्रेसलेट
इसके साथ ही सलमान खान ने अपने ब्रेसलेट में लगे पत्थर के बारे में भी जानकारी दी. सलमान कहते हैं, “सिर्फ दो किस्म के जीते हुए पत्थर हैं. जब कोई नकारात्मकता आपकी तरफ आती है तो ये पत्थर उस निगेटिविटी को पहले अपनी तरफ लेता है, उसमें नसें बन जाती हैं और वह अपने आप क्रैक हो जाता है. ये मेरा अब तक का सातवां पत्थर है.”
जब खो गया था उनका ब्रेसलेट
गौरतलब है कि सलमान खान के लिए उनका ये ब्रेसलेट काफी अहम् है. सालों पहले पनवेल के फार्महाउस में सलमान अपने दोस्तों संग पार्टी कर रहे थे, उस समय उनका ये ब्रेसलेट कहीं खो गया था. उस वक्त सलमान काफी उदास हो गए थे.
हालांकि उन्हें शांत रहकर दोस्तों के साथ ब्रेसलेट ढूंढना शुरू किया. फिर अश्मित पटेल ने सलमान को उनका ब्रेसलेट दिया जो स्विमिंग पूल में गिर गया था. ब्रेसलेट मिलते ही सलमान का चेहरा खिल उठा था.
आपको बता दे न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले बॉलीवुड के दबंग खान सड़क पर ऑटो रिक्शा चलाते हुए नज़र आए थे. उन्हें इस तरह से देख हर कोई हैरान रह गया था. सांप के काटने के बाद सलमान ने इस पूरी घटना को मीडिया के सामने बताया था. सलमान खान ने इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके फार्म हाउस में सांप घुस गया था. मैं जब उसको लाठी की मदद से बाहर ले जाने लगा तो वह मेरे हाथ पर आ गया.
और मैंने उसे अपने हाथ से पकड़ लिया जिसके बाद उसने मुझे तीन बार काटा. लेकिन उस सांप में कोई जाहिर ना होने की वजह से मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ. जिसके बाद में 6 घंटे तक अस्पताल में एडमिड रहा. अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ. अब मैं अपना जन्मदिन मना रहा हूँ. सलमान खान ने न्यू ईयर का सेलिब्रेशन भी बड़ी ही धूमधाम से किया था.
अगर सलमान खान के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो जल्द ही सलमान खान कटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में दमदार अभिनय करते हुए नज़र आएंगे. वहीं उनकी फिल्म अंतिम इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है. सलमान खान ने अंतिम मूवी में दमदार अभिनय किया है. इस मूवी में अभिनेता ने पुलिसवाले की भूमिका अदा की है.