राजनीति
जल्द ही मोदी सरकार के इस कदम भारतीय सेना से बन जाएगी दुनिया की सबसे ताकतवर सेना
1.इस योजना के तहत हमारे सैनिकों को दुनिया के सबसे बेस्ट वीपन्स से लैस किया जाएगा। उन्हें बेस्ट ग्रेनेड्स, अंडर बैरल लॉंचर, कार्बाईन्स इत्यादि उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्हें अग्निशामक, बुलेटप्रुफ, वाटरप्रुफ हेलमेट्स और वेस्ट दिए जाएंगे। उन्हें लेजर प्रोटेक्शन ग्लास, फायर प्रुफ नी पैड, इल्बो पैड और हैंड ग्लोव दिया जाएगा।
2.सैनिकों को दुनिया की सबसे बेहतरीन जीपीएस डिवाईस, फोन, थर्मल इमेजर, नाईट विजन डिवाईस, लेजर रेंज फाईंडर तथा और भी अन्य जबरदस्त तकनीकों से लैस किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें कई तरह के सेंसर्स से भी लैस किया जाएगा। ये तकनीक हर समय में काम करेगी और हर तरह के क्षेत्र पर काम आएगी।
यह तकनीक स्वदेशी है। एक बार ये हो जाता है तो हमारी सेना हर तरह के क्षेत्र में जबरदस्त युद्ध कला दिखाने में सक्षम होगी।