Bollywood

सुशांत सिंह के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट हुआ Happy New year का सन्देश, फैंस बोलें- ‘हे भगवान मेरा.

सुशांत के FB अकाउंट को चालू देख फैंस बोलें, 'हे भगवान मेरा दिल धक्क से रह गया।' जानिए पूरी कहानी...

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए तकरीबन डेढ़ वर्ष हो गया है। जी हां उन्हें फिर भी फैंस अभी तक भूल नहीं पाएं हैं और वो फैंस के दिलों में अपनी यादें आज़तक कायम किए हुए हैं। मालूम हो कि सुशांत के फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फेवरिट स्टार को याद करते रहते हैं।

वहीं इस बार न्यू ईयर के मौके पर सुशांत के फैंस के ताज्जुब का ठिकाना उस वक्त नहीं रहा जब उन्होंने न्यू ईयर विश की एक पोस्ट सुशांत के फेसबुक अकाउंट पर देखी। जी हां अब आप अचंभित हो कि सुशांत के अकाउंट से पोस्ट कैसे हुई तो बता दें कि यह पोस्ट उनकी बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखी थी।

Sushant Rajput

 

Sushant Rajput

गौरतलब हो कि श्वेता सिंह कीर्ति ने न्यू ईयर विश करते हुए लिखा कि, “सभी को नए साल की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। मैं श्वेता सिंह कीर्ति हैं। भाई की ओर से आप सभी को शुभकामनाएं।” वहीं सुशांत सिंह के अकाउंट से न्यू ईयर देख कर फैंस काफी दंग रह गए और उनके अकॉउंट से की गई पोस्ट को फैंस ने हाथों-हाथ लिया और लाइक और कमेंट करने लगे।

sushant singh rajput

एक फैन ने लिखा कि, “हे भगवान, मेरा दिल धक्क से रह गया।” तो वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा कि, “हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं और हर सांस में तुम्हें न्याय मिलने की दुआ करते हैं।” इतना ही नहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा कि मिस यू भाई।

Sushant Rajput

वहीं आख़िर में बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई वाले घर में मृत पाए गए थे। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में इसे आत्महत्या बताया था। वहीं जब काफ़ी विरोध हुआ।

Sushant Rajput

फिर इस केस की जांच ईडी, एनसीबी और सीबीआई को सौंपी गई और अभी तक सीबीआई इस मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। इसके अलावा बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने आख़िरी बार अभिनय ‘दिल बेचारा’ फ़िल्म में किया था। उसके बाद उनका निधन हो गया था और यह फ़िल्म उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी।

Back to top button