Bollywood

ऐसे हुई थी रेखा-ऐश्वर्या की पहली मुलाक़ात, एक ने दूसरी को देख रोक दी थी गाड़ी और लगा लिया गले

रेखा और ऐश्वर्या राय बच्चन. दोनों ही हिंदी सिनेमा के इतिहास की बेहतरीन अभिनेत्रियां. दोनों को ही डांस और अदाकारी में महारथ हासिल है और दोनों की ही ख़ूबसूरती का कोई जवाब नहीं. एक ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन की बहू और एक उनकी पूर्व प्रेमिका. दोनों ही एक्ट्रेस ने अपने काम और ख़ूबसूरती से ख़ूब नाम कमाया है.

rekha and aishwarya

रेखा और ऐश्वर्या को पसंद करने वाले केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मौजूद है. आज भी दोनों अदाकाराओं की अदाकारी के साथ ही ख़ूबसूरती के मामले में मिसाल दी जाती है. आज हम आपसे इन दोनों अभिनेत्रियों की पहली मुलाक़ात के किस्से के बारे में बात करने जा रहे हैं.

rekha and aishwarya

बता दें कि रेखा ने खुद अपनी और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात के बारे में बात की थी. दरअसल मौका था एक अवॉर्ड फंक्शन में रेखा द्वारा ऐश्वर्या को मंच पर अवॉर्ड देकर सम्मानित करने का. एक बार ऐश्वर्या को किसी अवॉर्ड फंक्शन में रेखा ने सम्मान देकर सम्मानित किया था. तब ही रेखा ने मंच से ही ऐश्वर्या से हुई पहली मुलाक़ात का जिक्र किया था.

rekha and aishwarya

रेखा ने मंच से ऐश्वर्या को अवॉर्ड देने के बाद कहा कि एक बार वे अपनी किसी फिल्म की शूटिंग ख़त्म करके घर लौट रही थीं और मौसम बड़ा सुहाना था. रेखा ने आगे बताया था कि उस दिन हल्की हल्की बारिश हो रही थी और वे उस समय सड़क पर जाते हुए अपनी गाड़ी से बाहर झांककर देख रही थी तब ही सामने एक चांद सी सुंदर लड़की कैटवॉक करती नजर आई.

rekha and aishwarya

रेखा ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि उस सुंदर लड़की को देखते ही मैंने तुरंत अपनी कार रोक दीं और शीशा नीचे कर उस लड़की को देखने लगी थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि, इसके बाद उस खूबसूरत लड़की को देखकर वह कार से उतर गईं और उसे गले लगा लिया था.

रेखा ने आगे कहा कि वो लड़की कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या थीं. रेखा ने अपनी और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात के किस्से को मंच से स्टार्स की भीड़ के सामने सुनाया था. फिर उन्होंने ऐश्वर्या के साथ मंच से पोज देकर उन्हें गले भी लगाया था.

rekha and aishwarya

वर्कफ़्रंट की बात करें तो दोनों ही अभिनेत्रियां लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. रेखा तो अब फिल्मों में काम नहीं कर रही है हालांकि ऐश्वर्या एक बार फिर से वापसी कर रही हैं. साल 2018 में उनकी आखिरी फिल्म ‘फन्ने खां’ आई थी जबकि अब वे फिल्म ‘पोंनियिन सेलवन’ में देखने को मिलेगी. यह एक तमिल फिल्म है जो कि इसी साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

Back to top button