ऐसे हुई थी रेखा-ऐश्वर्या की पहली मुलाक़ात, एक ने दूसरी को देख रोक दी थी गाड़ी और लगा लिया गले
रेखा और ऐश्वर्या राय बच्चन. दोनों ही हिंदी सिनेमा के इतिहास की बेहतरीन अभिनेत्रियां. दोनों को ही डांस और अदाकारी में महारथ हासिल है और दोनों की ही ख़ूबसूरती का कोई जवाब नहीं. एक ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन की बहू और एक उनकी पूर्व प्रेमिका. दोनों ही एक्ट्रेस ने अपने काम और ख़ूबसूरती से ख़ूब नाम कमाया है.
रेखा और ऐश्वर्या को पसंद करने वाले केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मौजूद है. आज भी दोनों अदाकाराओं की अदाकारी के साथ ही ख़ूबसूरती के मामले में मिसाल दी जाती है. आज हम आपसे इन दोनों अभिनेत्रियों की पहली मुलाक़ात के किस्से के बारे में बात करने जा रहे हैं.
बता दें कि रेखा ने खुद अपनी और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात के बारे में बात की थी. दरअसल मौका था एक अवॉर्ड फंक्शन में रेखा द्वारा ऐश्वर्या को मंच पर अवॉर्ड देकर सम्मानित करने का. एक बार ऐश्वर्या को किसी अवॉर्ड फंक्शन में रेखा ने सम्मान देकर सम्मानित किया था. तब ही रेखा ने मंच से ही ऐश्वर्या से हुई पहली मुलाक़ात का जिक्र किया था.
रेखा ने मंच से ऐश्वर्या को अवॉर्ड देने के बाद कहा कि एक बार वे अपनी किसी फिल्म की शूटिंग ख़त्म करके घर लौट रही थीं और मौसम बड़ा सुहाना था. रेखा ने आगे बताया था कि उस दिन हल्की हल्की बारिश हो रही थी और वे उस समय सड़क पर जाते हुए अपनी गाड़ी से बाहर झांककर देख रही थी तब ही सामने एक चांद सी सुंदर लड़की कैटवॉक करती नजर आई.
रेखा ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि उस सुंदर लड़की को देखते ही मैंने तुरंत अपनी कार रोक दीं और शीशा नीचे कर उस लड़की को देखने लगी थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि, इसके बाद उस खूबसूरत लड़की को देखकर वह कार से उतर गईं और उसे गले लगा लिया था.
रेखा ने आगे कहा कि वो लड़की कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या थीं. रेखा ने अपनी और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात के किस्से को मंच से स्टार्स की भीड़ के सामने सुनाया था. फिर उन्होंने ऐश्वर्या के साथ मंच से पोज देकर उन्हें गले भी लगाया था.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो दोनों ही अभिनेत्रियां लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. रेखा तो अब फिल्मों में काम नहीं कर रही है हालांकि ऐश्वर्या एक बार फिर से वापसी कर रही हैं. साल 2018 में उनकी आखिरी फिल्म ‘फन्ने खां’ आई थी जबकि अब वे फिल्म ‘पोंनियिन सेलवन’ में देखने को मिलेगी. यह एक तमिल फिल्म है जो कि इसी साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.