Bollywood

दुनिया ने पहली बार सुनी विराट की बेटी की आवाज, ‘मम्मा’ कहने पर इमोशनल हुई अनुष्का, देखें Video

एक लंबे अरसे से हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फ़िल्मी दुनिया से दूर है. वे इन दिनों अपना पूरा समय अपनी बेटी वामिका कोहली के साथ बिता रही हैं. बता दें कि इन दिनों अनुष्का शर्मा अपने पति और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ दक्षिण अफ्रीका में हैं. जहां भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.

anushka sharma

दक्षिण अफ्रीका में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी बेटी वामिका कोहली के साथ भी यादगार पलों को जी रहे हैं. बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में अपनी टीम और अपने पिता को चीयर करने के लिए वामिका अपनी मां अनुष्का के साथ मौजूद थीं.

anushka sharma virat and vamika

सोशल मीडिया पर पहले टेस्ट मैच से जुड़ा हुआ एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. वहीं इसके बाद अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वामिका की आवाज सुनने को मिल रही है. बता दें कि वामिका एक साल की होने जा रही है हालांकि फैंस को पहली बार वामिका की आवाज सुनने को मिली है. ख़ास बात यह है कि दुनिया को अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पहली बार अपनी बेटी की आवाज सुनाई है.

anushka sharma virat and vamika

सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहने वाली अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें उनकी बेटी वामिका की आवाज सुनी जा सकती है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें उनके बेटी वामिका ‘मां’ कह रही है. हालांकि वीडियो में न ही अनुष्का और न ही वामिका नज़र आ रही है.

anushka sharma virat and vamika

अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी साझा करते हुए लिखा था कि, ”इससे ज्यादा बेहतर तरीके से मैं अपने साल के आखिरी दिन को नहीं मना सकती थी”. इसके अलावा अनुष्का ने विराट के साथ एक फोटो साझा करते हुए नए साल की फैंस को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि, ”जिस साल से हमें सबसे बड़ी खुशी मिली है, मैंने उसे जाना है तो, गहरा आभार 2021, धन्यवाद!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FilmyKalakar (@filmykalakar)

अनुष्का के साथ ही एक वीडियो एक इंस्टाग्राम एकाउंट से भी साझा किया गया है. जिसमें गार्डन एरिया नज़र आ रहा है और वामिका की आवाज सुनने को मिल रही है.

anushka sharma virat and vamika

जल्द 1 साल की होगी वामिका…

बता दें कि वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था. जल्द ही वामिका कोहली एक साल की होने जा रही है. हैरानी की और ख़ास बात यह है कि एक साल की होने जा रही वामिका की झलक अब तक देखने को नहीं मिली है. अनुष्का और विराट ने अब तक फैंस को अपनी लाड़ली का चेहरा नहीं दिखाया है. वामिका की हर तस्वीर में उनका चेहरा छिपा हुआ ही नज़र आता है.

anushka sharma virat and vamika

वर्कफ़्रंट की बात करें तो अनुष्का लंबे समय से फिल्मों से दूर है. वे फिलहाल पूरा समय अपने परिवार को दे रही हैं. वहीं विराट की बात की जाए तो वे दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम जीत चुकी है. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. इसके बाद तीसरे और अंतिम मुकाबले में दोनों टीमें बोलैंड पार्क में आमने-सामने होगी.

Back to top button