सूरज के समक्ष खड़े होकर अक्षय ने किया गायत्री मंत्र का जाप, ऐसे किया नए साल का स्वागत, Video
हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्मों और अदाकारी के चलते तो अक्सर चर्चाओं में बने रहते ही हैं वहीं वे सोशल मीडिया पर भी हर समय सुर्खियां बटोरते रहते हैं. अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन मनाने के लिए हाल ही में अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ मालदीव पहुंचे थे और सभी ने वहीं पर नए साल का स्वागत भी किया.
अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ मालदीव से वापस मुंबई लौट आए हैं हालांकि नए साल का जश्न अक्षय कुमार ने मालदीव में ही मनाया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक ख़ास वीडियो साझा कर साल 2022 का स्वागत किया था. उन्होंने सूरज के सामने खड़े होकर गायत्री मंत्र गाते हुए नए साल की शुरुआत की.
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है जिसमें वे गायत्री मंत्र बोल रहे हैं और ख़ास बात यह है कि वे ऐसा सुबह-सुबह सूरज के समक्ष खड़े होकर कर रहे हैं. खिलाड़ी कुमार ने यह वीडियो अपने इंस्टग्राम एकाउंट से साझा किया है जो कि खूब सुर्ख़ियों में है.
अक्षय कुमार ने धार्मिक तरीके से नए साल 2022 का स्वागत किया है. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे मालदीव में सुबह-सुबह सूरज के सामने खड़े हुए हैं और गायत्री मंत्र का जाप कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है.
अक्षय ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ”नया साल, वही मैं. उठा और अपने पुराने दोस्त सूरज के साथ नए साल की शुरुआत की. कोविड-19 के अलावा हर चीज को मैं पॉजिटिव अंदाज के साथ शुरू करना चाहता हूं.” अक्षय के इस वीडियो को अब तक 15 लाख 75 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.
View this post on Instagram
अक्षय ने वीडियो के कैप्शन में आगे लिखा है कि, ”मैं हर किसी के अच्छे स्वास्थ्य और खुश रहने की कामना करता हूं. हैप्पी न्यू ईयर सभी को. आप इसी तरह अपना प्यार बरसाते रहना.” अक्षय के इस वीडियो को पसंद तो खूब किया ही जा रहा है वहीं इस पर फैंस के ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं.
अक्षय के वीडियो को देखने के बाद एक यूजर नए कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”जय श्री राम”. एक यूजर नए कमेंट में लिखा है कि, ओम नमः शिवाय”. एक यूजर ने लिखा कि, ‘नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं सर. आप हमेशा स्वस्थ रहो. इसके साथ ही और भी ढेरों फैंस ने खिलाड़ी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है.
अक्षय कुमार के वर्कफ़्रंट की बात करें तो 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म में अभिनेत्री सारा अली खान और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष भी अहम रोल में है. फिल्म में सारा अली खान अक्षय कुमार और धनुष दोनों ही स्टार्स से रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं. फिल्म को अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
नए साल पर अक्षय कुमार की पहली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के रुप में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म 21 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखेगी. इसी साल अक्षय की बच्चन पांडे, रक्षा बंधन और राम सेतु जैसी फ़िल्में भी प्रदर्शित होगी.