चीनी राजदूत ने कहा करना पडेगा NSG में समर्थन इस वजह से मजबूर हो गया चीन!!
हम सभी को अपने प्रधानमंत्री पर गर्व होना चाहिए । वे सिर्फ एक अच्छे राजनेता नहीं बल्कि उनकी सूझ बूझ भी बहोत कमाल की है मोदी की अन्तराष्ट्रिय कूटनीति के सामने अब चीन एनएसजी में भारत की स्थायी सदस्यता के मुद्दे पे झुकता हुआ नज़र आ रहा है ।
अब अगर चीन को MTCR में एंट्री चाहिए तो उसे भारत का समर्थन करना पड़ेगा,क्योकि भारत के समर्थन के बिना चीन को इसमें एंट्री नहीं मिल पायेगी
NSG में भारत के प्रवेश पर विरोध करने वाले चीन के सुर ढीले पड़ते जा रहे हैं अभी इस संदर्भ में चीनी राजदूत का ब्यान भारत के लिए अच्छा संकेत है चीनी राजदूत ने कहा है कि चीन को आने वाले समय में NSG में भारत का समर्थन करना पडेगा इस बयान से निश्चित ही भारत के NSG सदस्य बनने की उम्मीद मजबूत हुयी है सूत्रो के अनुसार भारत अभी कुछ दिन पहले ही MTCR का सदस्य बन गया है गौरतलब है चीन इसके लिए काफी दिन से प्रयास कर रहा था लेकिन उसे सफलता नहीं मिली
भारत में चीनी हाइकमान लिउ जींसोंग ने इस बात का इशारा दिया की वो इस मुद्दे पर समझौते को तयार हैं।