शादी की पहली रात के बारे में बता कर बुरी फँसी एक्ट्रेस, पत्रकार ने पूछा फर्स्ट नाइट क्या किया
फ़िल्मी दुनिया के कलाकार अक्सर अपनी फिल्मों और अपनी अदाकारी के साथ ही अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. कई बार फ़िल्मी कलाकार कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिन पर ख़ूब बवाल मचता है. आज के दौर में यह एक आम बात हो गई है. कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री रचिता राम ने भी एक बार विवादित बयान देकर तहलका मचा दिया था.
बता दें कि एक बार रचिता राम ने सुहागरात पर ऐसा बयान दिया था जो कि काफी चर्चाओं में रहा था. दरअसल, कुछ दिनों पहले वे अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त थी तब ही उनसे मीडियाकर्मियों ने कुछ सवाल किए थे. जिनका जवाब देते हुए अभिनेत्री कुछ ज्यादा ही बोल गई थी जो कि बाद में उनके लिए मुसीबत बन गया था.
दरअसल, जब रचिता राम अपनी फिल्म ‘लव यू रच्चू’ के प्रमोशन में बिजी थी तब उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि जिस पर ख़ूब बवाल मचा था. तो आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने ऐसा क्या कह दिया था कि उनके शब्दों पर बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया था और उन पर कर्णाटक राज्य की छवि खराब करने तक के आरोप लगे थे.
‘लव यू रच्चू’ में रचिता राम के बोल्ड सीन वायरल
कन्नड़ फिल्म ‘लव यू रच्चू’ में रचिता राम और अभिनेता अजय राव ने अहम रोल अदा किया था. इस फिल्म में दोनों कलाकारों के बीच ख़ूब बोल्ड सीन फिल्माए गए थे. दोनों के इंटीमेट और बोल्ड सीन सोशल मीडिया पर भी ख़ूब वायरल हुए थे. तब ही फिल्म की रिलीज के समय फिल्म की स्टारकास्ट मूवी का जमकर प्रमोशन कर रही थी.
फिल्म की रिलीज के समय एक इवेंट का आयोजन किया गया था. इस दौरान मीडिया ने एक्ट्रेस से उनके बोल्ड सीनके बारे में एक सवाल किया था. रचिता से एक पत्रकार ने इस दौरान पूछा था कि, ‘उन्होंने अपनी शादी की पहली रात (सुहागरात) में क्या किया था’. तो अभिनेत्री ने जवाब दिया था कि, मैंने वही किया है, जो स्क्रिप्ट की डिमांड थी.
बता दें रचिता ‘डिंपल क्वीन’ के नाम से भी लोकप्रिय हैं. आगे अभिनेत्री ने इवेंट में मौजूद पत्रकारों से सवाल किया था कि, यहां बहुत सारे लोग हैं जो शादीशुदा हैं. मेरा किसी को शर्मिंदा करने का कोई इरादा नहीं है. मैं आप लोगों से बस पूछ रही हूं कि मुझे बताओ कि लोग शादी के बाद क्या करते हैं? वे उस रात करते क्या हैं?
एक्ट्रेस ने अपने ही सवाल के जवाब में कहा कि, वे रोमांस करेंगे, है ना? बस यही फिल्म में दिखाया गया है. मैंने ये सीन क्यों किए हैं? इसकी वजह फिल्म देखकर ही पता लगेगा.
रचिता राम के इन बयान पर जमकर बवाल मचा था. अभिनेत्री के इन बयान पर हर किसी ने काफी आपत्ति जताई थी, यहां तक कि कन्नड़ क्रांति दल ने एक्ट्रेस को बैन करने तक की मांग की थी और उनसे अपने शब्दों पर माफी मांगने के लिए भी कहा था. वहीं रचिता राम को उस समय कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बैन करने के लिए कहा था.