Bollywood

किसी महल से कम ख़ूबसूरत नहीं है अक्षय और ट्विंकल खन्ना का घर, कीमत है 80 करोड़ रु, देखें तस्वीरें

29 दिसंबर 1973 को मुंबई में जन्मीं अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना 48 साल की हो गई हैं. बता दें कि वे दिग्गज़ अभिनेता रहे राजेश खन्ना की बड़ी बेटी हैं और लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी हैं. ट्विंकल ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है लेकिन वे अपने पिता, पति और मां डिंपल कपाड़िया की तरह सफ़ल नहीं हो सकी.

ट्विंकल खन्ना ने पति अक्षय कुमार के साथ अपना 48वां जन्मदिन मालदीव में मनाया है. बता दें कि अक्षय और ट्विंकल मुंबई में एक बेहद आलीशान घर में रहते हैं. जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपये बताई जाती है. आइए ऐसे में आज आपको ट्विंकल और अक्षय के घर की सैर कराते हैं. तस्वीरें देखने के बाद आप भी दोनों के घर की ख़ूबसूरती के क़ायल हो जाएंगे.

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का यह डुप्लेक्स घर है. इस घर में जरूरत की हर एक चीज मौजूद है. घर में ग्राउंड फ्लोर पर किचन, डाइनिंग, लिविंग और एक होम थिएटर है. घर काफी ख़ूबसूरत और आलीशान है.

तस्वीर में नज़र आ रहे कमरे को खुद ट्विंकल खन्ना ने डिजाइन किया है.

बता दें कि अक्षय और ट्विंकल का यह घर मुंबई के जुहू में स्थित हैं. यहां दोनों अपने परिवार के साथ रहते हैं.

akshay kumar and twinkle khanna home photos

अक्षय कुमार और ट्विंकल ने अपने घर में बड़ा सा गार्डन भी बना रखा है. गार्डन एरिया काफी बड़ा और बेहद ख़ूबसूरत है. इसमें तरह-तरह के पेड़-पौधे लगे हुए हैं.

akshay kumar and twinkle khanna home photos

akshay kumar and twinkle khanna home photos

ट्विंकल खन्ना अब तक तीन किताबें लिख चुकी हैं. उन्हें पढ़ने लिखने का बहुत शौक हैं और ऐसे में उन्होंने घर में बड़ी सी लाइब्रेरी बना रखी है.

घर में ट्विंकल ने लाइब्रेरी के साथ स्टड़ली टेबल भी बना रखी है. उनके घर में दो स्टडी टेबल है जिसमें से एक गार्डन एरिया में भी बनाई गई है.

अक्षय और ट्विंकल के घर से जुहू बीच का नज़ारा साफ देखने को मिलता है.

akshay kumar and twinkle khanna home photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


अपने घर में मां डिंपल कपाड़िया के साथ ट्विंकल खन्ना.

akshay kumar and twinkle khanna home photos

बताया जाता है कि ट्विंकल ने खुद अपने इस घर को डिजाइन किया है और एक्ट्रेस ने इसे बड़ी ख़ूबसूरती के साथ सजाया है.

akshay kumar and twinkle khanna home photos

ट्विंकल का घर अंदर और बाहर दोनों ही जगह से बेहद ख़ूबसूरत है. दोनों ने अपने घर में महंगी-महंगी और ख़ूबसूरत चीजों का इस्तेमाल किया है. लिविंग एरिया में 13 पार्ट पेंडेंट लाइट इंस्टॉलेशन है, जिसे क्लोव स्टूडियो ने बनाया है.

akshay kumar and twinkle khanna home photos

अपने घर में दोनों सितारों ने कई मूर्तियां भी रखी है जो घर की शोभा और ख़ूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है.

akshay kumar and twinkle khanna home photos

ट्विंकल और अक्षय ने अपने घर के हर एरिया को काफी ख़ूबसूरती से सजाया है हालांकि दोनों ने अपने बेडरूम को काफी साधारण रखा है.

बता दें कि अक्षय और ट्विंकल इस घर में सालों से रहे हैं. वे अपने बेटे आरव कुमार और बेटी नितारा के साथ इस घर में रहते हैं.

akshay kumar and twinkle khanna home photos

akshay kumar and twinkle khanna home photos

बता दें कि ट्विंकल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से की थी. इस फिल्म में उनके हीरो बॉबी देओल थे. ट्विंकल ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन वे एक बड़ी एक्ट्रेस नहीं बन पाई.

akshay kumar and twinkle khanna home photos

हाल ही में उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. वहीं अक्षय कुमार के वर्कफ़्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्मों में पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन शामिल है. पृथ्वीराज 21 जनवरी 2022 को रिलीज होने जा रही है.

Back to top button