196 करोड़ रुपए कैश, 23 किलो सोना, 6 करोड़ का तेल फिर भी सालों पुरानी स्कूटर चलता था पियूष जैन
सादगी देखनी हो तो कोई समाजवादी इत्र वाला पियूष जैन की देखे, इतना पैसा फिर भी 20 साल पुरानी प्रिया स्कूटर चलता था
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज (Piyush Jain Kannauj House) स्थित घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई पूरी हो गई है। यहां से डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने 196 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश और तहखाने में भारी मात्रा में सोना-चांदी बरामद किया है। मंगलवार दोपहर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की कैश वैन नोटों और सोने-चांदी से भरे बक्सों को लेने पहुंची।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आपको जानकर हैरानी होगी कि यही धनकुबेर पीयूष जैन एक बहुत पुराने स्कूटर और खटारा कार से चलता था। वह हमेशा अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से कहता था कि व्यापार में बहुत घाटा हो रहा है जिसकी वजह से उस पर करोड़ों रुपये का कर्ज है।
आपको बता दे की शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पीयूष दुनिया की आंखों में धूल झोंककर करोड़ों का कैश इधर से उधर करता था। इसके साथ ही पीयूष अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से हमेशा कहता था कि व्यापार में बहुत घाटा हो रहा है जिसकी वजह से उस पर करोड़ों रुपये का कर्ज है।
कानपुर का इत्र कारोबारी पीयूष जैन अपनी रईसी से ज्यादा सादगी के लिए मशहूर था। वह आज भी एक पुराने स्कूटर पर चलता है। पीयूष जैन ने पड़ोसियों और अपने जानने वालों को कभी ये एहसास नहीं होने दिया कि उसके पास बेशुमार दौलत है। लोगों की मानें तो पीयूष जैन आसपास के लोगों से बहुत कम मिलना-जुलता था।
घर से निकलकर वह स्कूटर से सीधे अपने काम पर निकल जाता था। पीयूष का घर भी ऐसे बना था कि बाहर से कोई भी शख्स घर के अंदर ताकझांक नहीं कर सकता।
कोन है पियूष जैन ??
पीयूष जैन कन्नौज के बड़े व्यापारियों में शुमार हैं। पीयूष जैन इत्र के बड़े कारोबारी हैं। इन्हें कन्नौज का धनकुबेर भी कहा जाता है। पीयूष जैन 40 से ज्यादा कंपनियों के मालिक हैं। इनमें से दो कंपनियां मिडिल ईस्ट में हैं। कन्नौज में पीयूष जैन की परफ्यूम फैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप भी हैं।
मुंबई में पीयूष जैन का हेड ऑफिस और एक बंगला भी है। पीयूष जैन इत्र का बिजनेस मुंबई से करते हैं। यहीं से इनका इत्र विदेशों में भी भेजा जाता है। पीयूष जैन के घर नोटों की गिनती का काम पूरा हो चुका है। सुबह कैश को बैंक ले जाने के लिए चार बड़े बक्सों के साथ एसबीआई की टीम पहुंची थी। वहीं, अब करीब 01 बजे कैश वैन से कन्नौज की एसबीआई शाखा में बक्सों को भिजवा दिया गया है।
घर से मिला 196 करोड़ रुपए कैश, 23 किलो सोना, छह करोड़ का तेल
महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, 5 दिन की कार्रवाई के बाद इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से 17 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। हालांकि, नोटों की गिनती अभी चल रही है। इसके अलावा विदेशी मार्क वाले सोने के बिस्कुट समेत 23 किलो सोना और छह करोड़ का चंदन का तेल बरामद किया गया है।
इससे पहले कानपुर स्थित घर से 177.45 करोड़ रुपए का कैश मिल था। कुल 196 करोड़ रुपए की बड़ी रकम मिलने के बाद पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेशी के बार पीयूष जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।