शोले फिल्म के इस फेमस एक्टर का हुआ निधन, बॉलीवुड में फिर से शौक की लहर
सिनेमाजगत के लिए साल 2021 ने जाते-जाते एक और बुरी ख़बर सुना दी है। जी हां इस साल फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे दुनिया छोड़कर चले गए। वहीं अब इसी फेहरिस्त में अभिनेता व मशहूर कॉमेडियन मुश्ताक मर्चेंट ( Mushtaq Merchant) भी शामिल हो गए हैं। बता दें कि मुश्ताक ने 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
वह बीते लंबे वक्त से डायबिटीज (Diabetes) की बीमारी से पीड़ित थे और उनका मुंबई के होली फैमिली अस्पताल में इलाज़ चल रहा था। जहां पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
गौरतलब हो कि मुश्ताक मर्चेंट ने कई सालों पहले ही सिनेमा की दुनिया को अलविदा कह दिया था और मुंबई के ब्रांद्रा में रहते थे। वहीं उनके निधन की खबर सामने आने के बाद से ही फैन्स काफी उदास हैं और सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
मशहूर फिल्म शोले का हिस्सा थे मुश्ताक मर्चेंट…
बता दें कि दिवंगत अभिनेता मुश्ताक ने ‘सीता और गीता’, ‘हाथ की सफाई’, ‘जवानी दीवानी’, ‘शोले’ और ‘सागर’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखाया था। वहीं मुश्ताक ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म शोले में एक नहीं बल्कि दो- दो किरदार निभाए थे।
पहला रोल तो उन्होंने ट्रेन के इंजन के ड्राइवर का निभाया था तो वहीं दूसरी बार वो चर्च के पादरी के रूप में दिखे थे, जब जय-वीरू मोटरसाइकिल चुराते हैं और ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ वाला गाना आता है।
वहीं मालूम हो कि मुश्ताक मर्चेंट को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था और उन्होंने स्कूल के दौरान ही ‘हजामत’ नाम के नाटक में डबल रोल प्ले किया था। जिसके बाद धीरे-धीरे ऐसा करते हुए उन्हें फ़िल्मों में काम मिलना शुरू हो गया। बता दें कि मुश्ताक मर्चेंट को मुंबई के ऑल इंडिया इंटर कॉलेज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
16 साल पहले सिनेमा को अलविदा कहकर इस क्षेत्र से जुड़े थे मुश्ताक…
बता दें कि उन्हें तीन साल तक बेस्ट राइटर और डायरेक्टर का एक अवॉर्ड भी मिल चुका है। वहीं बताया जाता है कि मुश्ताक ने एक्टिंग के साथ ही साथ प्यार का साया, लाड साहब, सपने साजन के और गैंग जैसी कुछ फिल्मों के स्क्रीनप्ले भी लिखे थे।
इसके अलावा मालूम हो कि मुश्ताक लंबे वक्त से सिनेमाई दुनिया में सक्रिय नहीं थे और उन्होंने तकरीबन 16 साल पहले सिनेमा को अलविदा कह दिया था और वे सूफी बन गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने अपने आपको धार्मिक गतिविधियों में व्यस्त कर लिया था और बीते दिन कल यानी सोमवार को उनका निधन हो गया।
#CINTAA expresses its deepest condolence on the demise of
Mr. #MushtaqMerchant (Member since 1979) pic.twitter.com/Hv13rV3CrR— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) December 27, 2021