Bollywood

विक्की की पत्नी बनने के बाद सलमान के लिए कैटरीना कैफ की पहली पोस्ट, लिखा- हमेशा आपके साथ..’

आज यानी कि 27 दिसंबर को अभिनेता सलमान खान 56 साल के हो गए हैं. सलमान खान को 56वें जन्मदिन पर देश-दुनिया में फैले उनके तमाम फैंस शुभकामनाएं दे रहे हैं. सलमान खान को फैंस के साथ ही फ़िल्मी सितारों से भी एक के बाद एक जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं. सलमान को तमाम सेलेब्स ने इस ख़ास मौके पर बधाई दी है.

सलमान खान को मशहूर अभिनेत्री और उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ ने भी ख़ास अंदाज में जन्मदिन विश किया है. सलमान को जन्मदिन विश करते हुए कैटरीना ने लिखा है कि, ”सलमान खान हैप्पी बर्थडे टू यू. प्यार, रोशनी और ब्रिलिएंस हमेशा आपके साथ रहे. इस ख़ास मैसेज के साथ एक्ट्रेस कटरीना ने हार्ट इमोजी और हैप्पी बर्थडे स्टिकर भी बनाया है.

salman khan and katrina kaif

बता दें कि कैटरीना ने सलमान खान को इंस्टाग्राम स्टोरी के तहत जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. कैटरीना कैफ की इंस्टाग्राम स्टोरी को ख़ूब देखा जा रहा है. बता दें कि कैटरीना और सलमान के बीच दोस्ती का मजबूत रिश्ता है. ब्रेकअप के बाद भी दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं और अब भी एक दूजे से दोस्ती निभा रहे हैं. इतना ही नहीं ब्रेकअप के बाद दोनों लगातार साथ में भी काम कर रहे हैं.

salman khan and katrina kaif

बता दें कि सलमान ने ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद कैटरीना को डेट किया था जबकि कैटरीना ने रणबीर कपूर को डेट करने से पहले सलमान खान को डेट किया था. दोनों की प्रेम कहानी हिंदी सिनेमा में काफी चर्चाओं में रही है. हालांकि दोनों का रिश्ता ज़्यादा दूर तक नहीं जा सका.

salman khan and katrina kaif

बता दें कि सलमान संग रिश्ते में रहने के दौरान कैटरीना रणबीर कपूर को दिल दे बैठी थीं और फिर सलमान-कैटरीना का रिश्ता खत्म हो गया. हालांकि दोनों कलाकारों के बीच अब भी दोस्ती है.

salman khan and katrina kaif

सलमान और कैटरीना की जोड़ी ने असल जिंदगी के साथ ही बड़े पर्दे पर भी रोमांस किया. दोनों ने साथ में पार्टनर, मैंने प्यार क्यों किया, भारत, टाइगर जिंदा है, एक था टाइगर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. दोनों की आने वाली फिल्म का नाम ‘टाइगर 3’ है. जल्द दोनों इसके आख़िरी हिस्से की शूटिंग दिल्ली में शुरू करेंगे. मनीष शर्मा की यह फिल्म साल 2022 में प्रदर्शित होगी.

salman khan and katrina kaif

बता दें कि सलमान का जन्मदिन उनके पनवेल स्थित फॉर्महाउस पर रात को मनाया गया. उनके जन्मदिन के जश्न में मनीष पॉल, पत्रकार रजत शर्मा, हॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा लॉकवुड सहित उनके परिवार के और कुछ करीबी लोग शामिल रहे थे. इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहे हैं.

salman khan and katrina kaif

Back to top button