लग्ज़री गाड़ियों सहित इतनी संपत्ति के मालिक हैं पवनदीप राजन, दुनियाभर में किए हैं 1200 शोज
भारतीय टीवी जगत में इंडियन आइडल को गायकी की दुनिया का सबसे चर्चित और लोकप्रिय शो माना जाता है. इस सिंगिंग शो ने कई गायकों को बड़ी पहचाल दिलाई हैं. ख़ासकर इसके विजेताओं ने तक बड़ा नाम कमाया हैं. ऐसे ही पवनदीप राजन को भी इंडियन आइडल ने शिखर तक पहुंचाया हैं. पवनदीप राजन ने इसका आख़िरी सीजन यानी कि इंडियन आइडल 12 जीता था.
इंडियल आइडल 12 का विजेता बनना पवनदीप राजन के लिए बेहद ख़ास रहा. क्योंकि इसने उनकी लोकप्रियता और संपत्ति दोनों में ही गजब का इजाफ़ा कर दिया है. पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं. इंडियन आइडल 12 का विजेता बनने के साथ उन्होंने पूरे देश में चंपावत का नाम रौशन किया था.
बता दें कि 15 अगस्त 2021 को पवनदीप राजन ने अपने प्रतिद्वंदियों अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, निहाल तोरो, मोहम्मद दानिश और शंमुखप्रिया को पछाड़कर इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. उन्होंने न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में नाम कमाया है. अपनी सुरीली आवाज से पवनदीप ने हर किसी का दिल जीत लिया था.
इंडियन आइडल का विजेता बनने पर न केवल पवनदीप को चमचमाती हुई ट्रॉफी मिली बल्कि उन्हें साथ में 25 लाख रुपये की इनामी राशि भी दी गई थी. वहीं साथ में पवनदीप को मारुति स्विफ्ट कार तोहफे में दी गई थी. बता दें कि पवनदीप ने इंडियन आइडल से पहले और भी कई रियलिटी शो में भाग लिया है.
इंडियन आइडल 12 का विजेता बनने के बाद पवनदीप की लोकप्रियता भारत सहित पूरी दुनिया में फ़ैली. उनकी संपत्ति की बात की जाए तो पवनदीप राजन के पास 1 मिलियन डॉलर से 2 मिलियन डॉलर के बीच की कुल संपत्ति है. उनके पास Mahindra XUV 500 जैसी लग्ज़री कार भी है. पवनदीप एक लग्जरी लाइफ़ जीते हैं और वे हर माह 10 से 20 लाख रुपये कमा लेते हैं.
इंडियन आइडल में हिस्सा लेने से पहले पवन कई मराठी और पहाड़ी फिल्मों में म्यूजिक दे चुके हैं. वे गायक होने के साथ ही कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने अब तक देश-विदेश में हजारों शो किए हैं. उन्होंने भारत के 14 राज्यों और दुनिया के 13 देशों में लगभग 1200 शोज किए हैं.
इंडियन आइडल 12 जीतने के बाद पवनदीप ने विदेश में भी ढेरों शोज किए हैं. उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है.
पवनदीप राजन संगीत से पूरे दिल के साथ जुड़े हुए हैं. वे गाना गाने के साथ ही पियानो से लेकर ढोलक, ड्रम, कीबोर्ड और गिटार जैसे कई वाद्ययंत्र भी बजा लेते हैं.