सैफ अली से मनोज तिवारी तक इन 5 स्टार के बच्चों ने देखी पिता की दूसरी शादी, सज-धजकर हुए शामिल
फ़िल्मी जगत में सितारों द्वारा एक से अधिक शादी करना कोई नई बात नहीं हैं. सालों से ऐसा होता आ रहा हैं. हालांकि कई स्टार्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने जब दूसरी शादी की तो उसमें उनकी पहली पत्नी के बच्चों ने भी हिस्सा लिया. आज इस लेख में हम आपको कुछ इस तरह के कलाकारों के बारे में ही बता रहे हैं.
सैफ अली खान…
अभिनेता सैफ अली खान दो शादी कर चुके हैं. उन्होंने महज 20 साल की उम्र में 32 साल की अभिनेत्री अमृता सिंह से पहली शादी की थी. साल 1991 में दोनों कलाकारों ने प्रेम विवाह किया था. दोनों के दो बच्चे हुए. बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान. हालांकि शादी के 13 सालों बाद सैफ और अमृता ने तलाक ले लिया था. साल 2004 में दोनों अलग हो गए थे.
सैफ ने इसके बाद दूसरी शादी करीना कपूर से की थी. टशन फिल्म के दौरान दोनों ने एक दूजे को डेट किया था और फिर कुछ सालों के बाद अक्टूबर 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी. बता दें कि सैफ की दूसरी शादी में उनकी बेटी सारा और बेटे इब्राहिम दोनों पहुंचे थे. सारा को तो इस दौरान खुद अमृता सिंह ने तैयार किया था.
मनोज तिवारी…
मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्मों के एक बेहद लोकप्रिय अभिनेता हैं. वहीं वे अब एक राजनेता के रूप में भी पहचान रखते हैं. यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि मनोज भी दो शादी कर चुके हैं. उनकी पहली शादी रानी से साल 1999 में हुई थी.
मनोज ने साल 2020 में दूसरी शादी की थी. मनोज की दूसरी शादी साल 2020 में लगे लॉक डाउन के दौरान हुई थी. इस शादी में उनकी पहली पत्नी से बेटी जिया तिवारी भी शामिल हुई थीं. वहीं अब मनोज को सुरभि तिवारी से भी एक बेटी हैं जिसका जन्म साल 2020 में हुआ था.
दीया मिर्जा…
हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री दीया मिर्जा भी दो शादी कर चुकी हैं. साहिल संघा से उनकी पहली शादी हुई थी और दोनों साल 2019 में अलग हो गए थे. वहीं इसी साल फरवरी में दीया ने दूसरी शादी वैभव रेखी से की थी जिसमें वैभव की बेटी समायरा भी शामिल हुई थी. बता दें कि यह दीया के साथ ही वैभव की भी दूसरी शादी थी.
संजीव सेठ…
संजीव सेठ मशहूर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम कर चुके हैं. जब उन्होंने लता सभरवाल से दूसरी शादी की थी तो इसमें उनकी पहली पत्नी के बच्चे भी शामिल हुए थे.