मां है कि जल्लाद, 5 माह की बच्ची को पानी से भरे ड्रम में फेंक दिया, पुलिस को सुनाई झूठी कहानी
एक मां के लिए उसकी संतान ही सबकुछ होती है। वह अपने बच्चों की खुशी के लिए किसी भी हद तक चली जाती है। उसे जरा सी चोट भी लग जाए तो मां का कलेजा बाहर निकल आता है। लेकिन इस कलयुग में कुछ गिनी चुनी मां ऐसी भी निकल आती है जो अपने ही बच्चे की जान की दुश्मन बन जाती है। अब महाराष्ट्र के ठाणे के इस दिल दहला देने वाले मामले को ही ले लीजिए। यहां एक मां ने अपनी 5 महीने की बेटी को बड़ी दर्दनाक मौत दी।
पानी से भरे ड्रम में मिली 5 माह की बच्ची
दरअसल यह मामला ठाणे जिले के कलवा इलाके का है। यहां एक पानी से भरे ड्रम में 5 माह की बच्ची की लाश मिली थी। बच्ची की मां ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करा रखी थी। इसी सिलसिले में जब पुलिस ने जांच की तो बच्ची पड़ोसियों के पानी से भरे ड्रम में मृत हालत में तैरती हुई मिली।
शुरुआत में तो पुलिस को लगा कि बच्ची की मौत पानी के ड्रम में डूबने से हुई है। लेकिन जब उन्होंने गहराई से इसकी जांच की तो पता चला कि ये कोई दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या थी। किसी ने जानबूझकर मरी हुई बच्ची का शव पड़ोसी के पानी के ड्रम में रख दिया है।
मां ही निकली बच्ची की कातिल
बच्ची के मौत के केस में पुलिस ने कई जांच पड़ताल और पूछताछ की। इस दौरान उन्हें मां के बार-बार बयान बदलने और गोल-मोल बात कर पुलिस को गुमराह करने से शक हुआ। ऐसे में उन्होंने मां से सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद मां ने जो बताया उसे सुन हर कोई हैरान रह गया। मां ने ये बात स्वीकार करी कि उसी ने बच्ची के शव को पड़ोसी के पानी से भरे ड्रम में डाला था।
हालांकि मां का कहना था कि उसने बच्ची की हत्या नहीं की है। बच्ची को खांसी थी। उसने खांसी की दवा पिलाई जिसके ओवरडोज के चलते बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को मरा हुआ देख मां घबरा गई थी। इसलिए उसने बच्ची के शव को चुपके से पड़ोसियों के पानी के ड्रम में डाल दिया था।
इस पूरे मामले पर पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे ने बताया कि हम इस केस में जांच पड़ताल कर रहे हैं। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बच्ची की मौत सच में दवा के ओवरडोज से ही हुई थी या फिर मां ने जानबूझकर हत्या की थी। फिलहाल इस बात का खुलासा आगे की जांच और कुछ रिपोर्ट्स के आने के बाद ही हो सकेगा।
उधर लोग सोशल मीडिया पर इस कलयुगी मां की निंदा कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोई बच्ची को ओवरडोज कैसे दे सकता है। और यदि बच्ची की सांसे थम भी गई थी तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए था। इस तरह पानी के ड्रम में डालना ठीक नहीं है। दाल में जरूर कुछ काला है।