Bollywood

अतरंगी रे में धनुष को नहीं था सारा अली खान के काम पर भरोसा, डायरेक्टर से भी की थी शिकायत

आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म को जनता का भी मिला जुला रेस्पॉन्स देखने को मिला. इस फिल्म के नाम के साथ ही इसकी स्टार कास्ट भी काफी अतरंगी नज़र आई. आखिर ऐसा रोज़-रोज़ कहां देखने को मिलता है कि साउथ के लाजवाब धनुष, यंग सारा अली खान और सुपरस्टार अक्षय कुमार एक साथ, एक फिल्म में नज़र आएं!

बॉलीवुड फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ ‘रांझणा’ जैसी दमदार हिट दे चुके धनुष ने, ‘अतरंगी रे’ पर काम करने के अपने अनुभव पर कहा कि उन्हें शूट से पहले सारा की एक्टिंग को लेकर थोड़ी टेंशन थी.

sara ali khan atrangi re

आपको बता दें कि, करण जौहर के स्पेशल शो ‘कॉफ़ी शॉट्स विद करण’ पर धनुष और सारा अली खान मेहमान बनकर पहुंचे थे. इस दौरान धनुष ने करण को बताया कि, ‘मैं पूरी ईमानदारी से कहूं तो, मुझे थोड़ी चिंता थी. ये इतना बड़ा रोल है और निभाने के लिए बहुत मुश्किल किरदार है. इसलिए मैंने आनंद जी से पूछा, ‘उसने (सारा ) ने कितनी फ़िल्में की हैं?’

उन्होंने उस समय बताया- 2 या 3. मुझे ऐसा लगा, ‘क्या वो ऐसा कर पाएगी?’ हालांकि, आनंद ने फिर धनुष से कहा, ‘मुझे इस किरदार के लिए कुछ यूनिक चाहिए और वह मुझे उनमे दिखता है.’

dhanush and sara ali khan

करण के शो में आगे धनुष ने कहा कि, पता नहीं कैसे, लेकिन वो ये चीज़ पकड़ लेते हैं. उन्होंने कहा, ‘पता नहीं किस तरह, ऐसे ही कहीं से वह मुझे रांझणा’ करने के लिए यहां (बॉलीवुड) लेकर आ गए. उन्हें ये यकीन था कि ये मेरी फिल्म का एक्टर है. तो ज़रूर उन्हें उनमें (सारा में) कुछ नज़र आया होगा.’ इसके साथ ही आगे धनुष ने कहा कि, सारा अली खान की बजाय ‘रांझणा’ में सोनम कपूर के साथ काम करने में ज्यादा मज़ा आया था. अभिनेता ने कहा कि, ‘मुझे ये कहना पड़ेगा सोनम!

सेट पर सारा ने जितनी विनम्रता, जितना फन दिखाया, उसका क्रेडिट न लेते हुए. मगर सोनम इसलिए क्योंकि वह मेरी पहली को-स्टार थीं हिंदी फिल्मों में, ये हमेशा मेरे लिए स्पेशल रहेगा. साउथ से एक अभिनेता पहली बार काम करने आया, और उन्होंने जितनी विनम्रता दर्शाई, जितना सहज मुझे महसूस करवाया. उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूँगा.’

dhanush and sara ali khan

इसके साथ ही धनुष ने कहा कि सारा का काम देखकर उनकी सारी चिंता अब दूर हो गई, लेकिन फिल्म में जनता को सारा का काम कितना पसंद आया, ये तो दर्शकों का फीडबैक ही बता पाएगा. बता दें कि सारा अली खान , धनुष और अक्षय कुमार स्टारर ‘अतरंगी रे’ 24 दिसंबर को सिनेमा में रिलीज़ हो चुकी है.

dhanush and sara ali khany

इस शो के दौरान सारा के साथ आए धनुष ने करण जौहर से कहा कि वह बहुत ज्यादा उत्साहित है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं थोड़े शर्मीले स्वभाव का हूं और कम बोलता हूं. बावजूद इसके भी मैं कोशिश करूँगा कि यहाँ कुछ मजेदार किया जाय. इसके बाद धनुष ने करण के सवालों के मजेदार जवाब दिए.

सारा अली खान इसके बाद फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में अभिनेता विक्की कौशल के साथ अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. ज्ञात होकि एक्ट्रेस सारा अली खान को आलीशान जिंदगी जीना काफी पसंद है. अभिनेत्री फैशन के मामले में भी लग्जीरियस हैं.

Back to top button