ये 7 टीवी एक्ट्रेसेस तलाक़ के बाद कभी नहीं आईं अपने एक्स- हस्बैंड के साथ नज़र…
चट मंगनी पट ब्याह यह कहावत आप सभी ने कभी न कभी जरूर सुनी होगी। वहीं फ़िल्म और टीवी की दुनिया के लिए यह कहावत थोड़ी अलग है। जी हां वहां चट ब्याह तो होता है, लेकिन अधिकतर समय पट तलाक भी हो जाता है। बता दें कि शादी को सात जन्म का रिश्ता भले सामान्य जीवन में लोग समझते हो, लेकिन फ़िल्मी और टीवी जगत के सितारों के लिए शायद ऐसी कोई बात नहीं।
तभी तो इस इंडस्ट्री में शादी होने और तलाक तक बात पहुँचने में देर नहीं लगती। गौरतलब हो कि जब बात टीवी इंडस्ट्री की होती है। फिर इनमें से कुछ ने अपने को एक्टर के साथ ही शादी की थी और तलाक लेकर अपने पति से अलग हो चुकीं एक्ट्रेसेस में कई नाम तो ऐसे हैं जो डिवोर्स के बाद कभी एक साथ नजर नहीं आए। आइए आज हम आपको ऐसी ही कुछ ऐक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं…
बता दें कि राहुल महाजन और डिंपी गांगुली ने टीवी रियलिटी शो के अंदर ही शादी की थी। राहुल महाजन, प्रमोद महाजन के बेटे और टीवी की दुनिया के जाने पहचाने शख्स है।
इन्होंने ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएगा’ में ऑनएयर एक्ट्रेस डिंपी गांगुली से शादी रचाई थी और संयोग की बात यह है कि राहुल और डिंपी दोनों का जन्मदिन भी 25 जुलाई को ही आता है, लेकिन दोनों का जल्द ही तलाक हो गया था और तलाक के बाद दोनों दूसरी शादियां कर चुके हैं। वहीं अलग होने के बाद वो दोनों एक साथ कभी नहीं दिखे।
टीवी की दुनिया की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी राजा चौधरी से शादी के 14 साल बाद तलाक लेकर अलग हो गई थीं और तलाक के बाद दोनों कभी एक साथ स्पॉट नहीं किए गए।
इसके अलावा सलमान खान की मुंहबोली बहन और टीवी एक्ट्रेस श्वेता रोहिरा भी पुलकित सम्राट से अलग होने के बाद उनके साथ कभी नजर नहीं आईं। बता दें कि पुलकित और श्वेता की शादी साल 2014 में गोवा में हुई थी।
वहीं रश्मि देसाई एक्टर नंदीश संधू से 2016 में तलाक के बाद कभी उनके साथ नजर नहीं आई हैं। बता दें कि ‘उतरन’ के सेट पर ही नंदिश संधु और रश्मि देसाई की पहली मुलाकात हुई थी।
दोनों इस सीरियल में लीड रोल निभा रहे थे। सेट पर करीबियां बढ़ीं और फिर दोनों ने एक- दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और फिर साल 2012 में उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया और शादी कर ली थी।
2009 में शादी के 6 साल बाद जब दलजीत कौर पति से अलग हुईं तो फिर कभी वह भी साथ नजर नहीं आईं।
वहीं सारा खान ने 2010 में अली मर्चेंट से शादी की थी। जिसके बाद जल्द ही वर्ष 2011 में दोनों का तलाक हो गया। जिसके बाद से दोनों कभी साथ नहीं देखे गए।
आख़िर में बता दें कि एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट भी करण सिंह ग्रोवर के साथ तलाक के बाद कभी उनके साथ आजतक नजऱ नहीं आईं हैं।