अभिनेत्री बनना चाहती हैं हरनाज संधू, लोग बोले- एक्टिविस्ट बनो, फिल्मों में नाचना जरूरी है क्या?
हरनाज संधू ने हाल ही में मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया है। वह 21 साल बाद देश के लिए इस टाइटल को लाई हैं। ऐसे में वे आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया जिसका अब सोशल मीडिया पर बहुत मजाक उड़ाया जा रहा है। बहुत से लोग उनकी निंदा भी कर रहे हैं।
एक्ट्रेस बनना चाहती हैं मिस यूनिवर्स हरनाज संधू
दरअसल हरनाज ने एक इंटरव्यू में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री बनने की इच्छा जाहीर की थी। उन्होंने कहा था कि वह एक सामान्य एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती हैं। बल्कि वह एक प्रभावशाली अभिनेत्री बनना चाहती हैं। एक ऐसी एक्ट्रेस जो दमदार किरदार चुने, रूढ़ियों को तोड़े, लोगों को बताए कि महिलाएं क्या है और क्या-क्या कर सकती हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि वह अपनी एक्टिंग से लोगों को प्रेरित करना चाहती हैं।
मैं एक सामान्य अभिनेत्री नहीं बनना चाहती हूं, मैं एक प्रभावशाली अभिनेत्री बनना चाहती हूं जो मजबूत किरदार चुने और रूढ़ियों को तोड़े कि औरतें क्या हैं और वो क्या कर सकती हैं। मैं अपने अभिनय से लोगों को प्रेरित करना चाहती हूं: हरनाज संधू, मिस यूनिवर्स 2021 pic.twitter.com/5AEUesjawK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2021
लोगों ने किया ट्रोल
हरनाज के इस बयान के वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। प्राप्ति नाम की एक यूजर ने उन्हें ताना मारते हुए कहा – बहुत उम्दा सपना देखा है तुमने। अभिनेत्री बनना एक उत्तम सोच का उदाहरण है। शायद इसलिए तुम ने मिस यूनिवर्स का रास्ता चुना। तुम पर सदैव करण जौहर अनुराग कश्यप जैसे पिशाचों का साया मंडराता रहे ऐसी शुभकामनाएं।
बहुत उम्दा सपना देखा है बेटा तुमने। अभिनेत्री बनना बहुत उत्तम सोच का उदाहरण है।
शायद इसीलिए तुमने मिस यूनिवर्स का रास्ता चुना। पूरा दिन मेक अप किए लाइट्स, कैमरा और एक्शन सुनना बड़ी बात है।
तुम पर सदैव करण जौहर और अनुराग कश्यप जैसे पिशाचों का साया मंडराता रहे ऐसी शुभकामनाएं।
— Prapti (@praptibuch) December 23, 2021
फिर शुभम शर्मा नाम के एक यूजर ने मिस यूनिवर्स से सवाल किया कि “ऐसा क्यों है कि ब्यूटी पेजेंट में शामिल होने वाली देश की सभी सुंदरिया केवल स्टेज पर ही समाज में बदलाव की बात करती हैं। लेकिन रियल लाइफ में वह करण जौहर की फिल्मों में डांस करती दिखती हैं।”
Why all Indian beauty pageant holders talk about society upliftment on the stage but end up dancing in Karan Johar movies ? 😭
— शुभम शर्मा 🇮🇳🕉️ (@ssbanotra) December 23, 2021
के वी सिंह नाम के एक यूजर ने विश्व सुंदरियों की सोच को उजागर करते हुए लिखा “मिस यूनिवर्स मानवीय कारणों का पक्ष रखकर दुनिया में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करती है। लेकिन यह सब तो सिर्फ पैसा- पैसा करती हैं। बॉलीवुड में खुशी की लहर दौड़ गई होगी यह सुनकर कि अभी नई चिड़िया आने वाली है।”
दुनिया सोचती है मिस यूनिवर्स मानवीय कारणों का पक्ष रखकर दुनिया में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करते हैं.
लेकिन यह सब तो पैसा पैसा करती हैं। बॉलीवुड के
भांड बाज़ार खान गैंग में खुशी की लहर दौड़ गई होगी यह सुनकर एक नई चिड़िया आने वाली है— K.V. Singh (@VimalKaintura) December 23, 2021
नितिन सिंह नाम का एक यूजर कहता है “मेरी समझ में नहीं आता कि विजेता बनने वाली सुंदरियाँ हमेशा अभिनेत्री बनने का सपना ही क्यों देखती हैं? वह कुछ और क्यों नहीं बन सकती? जैसे कोई सोशल एक्टिविस्ट। वे एक्टर बनने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकती हैं। लेकिन वह तो सिर्फ जोहर और खान के इशारों पर नाचना ही पसंद करती हैं।
I do not understand why all these Pageant winners only dream to become actress instead they can become something else like social activist, they can do other things instead of becoming actors but this is want to to dance on the tunes of Johar and Khans.
— Nitin Singh Rajput (@ThatAviator) December 23, 2021
वैसे हरनाज संधू के अभिनेत्री बनने के इस बयान पर आपकी क्या राय है?