InterestingTrending

शादी की सालगिरह पर दिखा कुमार विश्वास का रोमांटिक अंदाज, बीवी के लिए गाया- तुझको मालूम नही..

कुमार विश्‍वास राजनीति और कवि प्रेमियों की दुनिया में एक जाना माना नाम है। वे सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहते हैं। यहां वे अपने कवि जीवन से संबंधित चीजों को साझा करते रहते हैं। वहीं वे अक्सर समाज के मुद्दों पर अपना रिएक्शन भी देते हैं। उनकी कविता ‘कोई दीवाना कहता है’ ने उन्हें बहुत लोकप्रियता दिलाई। लाखों कविता प्रेमियों के दिलों में उनकी एक खास जगह है। शुक्रवार 24 दिसंबर उनकी शादी की सालगिरह थी। इस मौके पर वे बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपनी बीवी मंजू शर्मा को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में बधाई दी।

पत्नी के लिए लिखी खूबसूरत लाइनें

कुमार विश्‍वास की शादी की सालगिरह पर लोगों ने उन्हें बहुत बधाई संदेश भेजे। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर ट्वीट कर लोगों को इन शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में लिखा – प्रेमिल जीवन-पथ पर एक और कदम पूरा करने के अवसर पर मिलीं आप सबकी स्नेहिल शुभकामनाओं से आश्वस्त हम दोनों की ओर से हार्दिक आभार ❤️।

जब अंगूठी पहनाते हुआ चूमा पत्नी का हाथ

kumar vishwas

इस बीच सोशल मीडिया पर कुमार विश्‍वास की शादी की सालगिरह का वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में पति-पत्नी सब लोगों के बीच एक दूसरे को जयमाला और अंगूठी पहनाते हैं। इस दौरान कुमार विश्‍वास पत्‍नी को उंगली में अंगूठी पहनाते हुए उनके हाथों को चूम लेते हैं। इससे पत्नी बहुत शर्मा जाती है।

पत्नी के लिए सुनाई कविता

kumar vishwas

कुमार विश्‍वास के एक फैन ने उनकी शादी की सालगिरह के कार्यक्रम का एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें वे अपनी बीवी के लिए ‘तुझको मालू है नहीं तू कितनी मासूम है..’ कविता सुनाते दिखाई देते हैं। प्‍यार और भाव में डूबी इस कविता को सुन उनकी बीवी के खुशी के मारे आँसू झलक आते हैं।

पहले भी लिख चुके हैं पत्नी के लिए रोमांटिक चीजें

kumar vishwas

यह कोई पहली बार नहीं है जब कुमार विश्‍वास ने अपनी पत्नी के लिए कुछ खास लाइनें कहीं हो। इसके पहले भी वे अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी मंजू के लिए प्यार भरी पोस्ट लिख चुके हैं। जैसे 2017 में उन्होंने अपनी प्यारी बीवी के लिए लिखा था – एक तुम्हारा होना क्या से क्या कर देता है, बेजुबान छत-दीवारों को घर कर देता है। मेरी मोहब्ब्त, दोस्त, सलाहकार, ब्रैंड मैनेजर, ड्रेस डिजाइनर, बेटियों की मां, माता-पिता की पसंदीदा बहु और सबसे ऊपर मेरी पत्नी मंजू शर्मा को एनिवर्सरी की शुभकामनाएं।


वैसे आप लोगों को कुमार विश्वास का पत्नी को प्यार जताने का यह तरीका कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं।

Back to top button