कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की गिनती देश-दुनिया के मशहूर कॉमेडियन के रूप में होती हैं. अपनी बेहतरीन कॉमेडी से उन्होंने बहुत बड़ा नाम कमाया है. कपिल शर्मा पहले कॉमेडी शो में हिस्सा लिया करते थे जबकि साल 2013 से वे अपना खुद का कॉमेडी शो चला रहे हैं. पहले उनके शो का नाम ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ था जबकि अब वे इस शो को ‘द कपिल शर्मा शो’ नाम से चलाते हैं.
कपिल शर्मा ने शो और अपने टैलेंट के दम पर खुद को एक बड़े स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है. उनकी लोकप्रियता और फैन फॉलोइंग किसी बड़े बॉलीवुड सितारें की तरह हो गई हैं. वहीं कपिल कमाई के मामले में भी बहुत आगे निकल चुके हैं. हालांकि कई बार कपिल के सिर पर स्टारडम का नशा भी चढ़ा है और उन्होंने अपने शो पर आने वाले कई मेहमानों को घंटों तक इंतज़ार करवाया.
आइए आज आपको कुछ ऐसे ही स्टर्स के बारे में बताते हैं जो अपने किसी प्रोजेक्ट या फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे थे हालांकि कपिल की लेटलतीफी के चलते उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा.
शाहिद कपूर और कंगना रनौत…
शाहिद कपूर और कंगना रनौत दोनों ही हिंदी सिनेमा के बड़े स्टार्स हैं. दोनों कलाकार एक साथ कपिल के शो पर अपनी फिल्म रंगून का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे. यह फिल्म साल 2017 में आई थी. दोनों कलाकार जब कपिल के शो पर पहुंचे तो पता चला कि कपिल सेट पर है ही नहीं. कपिल के लिए शाहिद और कंगना ने घंटों तक इंतज़ार किया था.
विद्या बालन…
विद्या बालन भी कपिल के लिए लंबा इंतज़ार कर चुकी हैं. साल 2017 में विद्या अपनी फिल्म बेगम जान का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा के शो में आई थी. बताया जाता है कि जब विद्या शूट के लिए पहुंची थी तब सेट पर कपिल नहीं थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कपिल के इंतज़ार में विद्या को 6 घंटे गुजारने पड़े थे.
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर…
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता आदित्य रॉय कपूर दोनों अपनी फिल्म ओके जानू के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे थे. यह फिल्म साल 2017 में प्रदर्शित हुई थी. बताया जाता है कि कपिल के लिए दोनों स्टार्स ने 5 घंटे तक इंतजार किया था. इतना लंबा इंतज़ार करने के बाद श्रद्धा और सिद्धार्थ ने शूटिंग की थी.
रानी मुखर्जी…
हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा रानी मुखर्जी को भी कपिल शर्मा ने इंतज़ार करवाया है. दरअसल रानी अपनी फिल्म ‘हिचकी’ के लिए कपिल के शोर पर पहुंची थी. यह फिल्म साल 2018 में प्रदर्शित हुई थी. शूट के लिए पहुंची रानी ने कपिल का इंतज़ार किया था और कपिल के आने पर रानी ने उन पर अपना गुस्सा भी निकाला था.
अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और इलियाना डिक्रूज…
अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और इलियाना डिक्रूज ये तीनों कलाकार कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म मुबारकां को प्रमोट करने आए थे. हालांकि इनका भी ऊपर बताए गए स्टार्स की तरह हाल हुआ था. शूटिंग के लिए इन तीनों कलाकारों ने भी लंबा इंतज़ार किया था. बाद में पता चला कि कपिल तबीयत ठीक खराब होने के कारण नहीं आ सके. बाद में शूटिंग ही कैंसिल कर दी गई.
अजय देवगन…
अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अजय देवगन कई बार कपिल शर्मा के शो पर नज़र आ चुके हैं. हालांकि एक बार अजय देवगन कपिल की लेटलतीफ़ी की आदत पर बुरी तरह भड़क गए थे. दरअसल, जब अजय अपनी फिल्म बादशाहो का प्रमोशन करने पहुंचे थे तब कपिल आए ही नहीं थे और गुस्से में अजय भी वापस चले गए. बाद में कपिल ने अजय देवगन को बहुत मनाया हालांकि वे दोबारा शूट के लिए नहीं आए.