Trending

बच्चे को छोड़ इस महिला को अपने पति को कराना पड़ी ब्रेस्ट फीडिंग, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

दुनिया में अमूमन सभी लोग शादी करते है और शादी के बाद सबकी इच्छा होती है कि वह एक बच्चे के माता-पिता बने. लेकिन बच्चा होने के बाद किसी भी महिला के शरीर (Changes in Woman After Delivery) में कई तरह के बदलाव नज़र आते है. साथ ही महिलाओं के इन बदलावों को एडजस्ट करना काफी मुश्किल होता है.

महिला के लिए अपने बच्चों को स्तनपान (Breastfeeding Problems) कराने का बदलाव भी बेहद अलग है और कई बार ये मां को मुसीबत में डाल देता है. अब हाल ही में अमेरिका से एक अजीब मामला सुनने को आ रहा है. यहाँ एक महिला को अपने बच्चे को छोड़कर पति को स्तनपान (Woman Breastfeed Husband) कराने की नौबत आ गई.

Jennifer breast milk duct

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के अलास्का (Alaska, America) में रहने वाली जेनिफर (Jennifer) और उनके पति ने हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर काफी चौंकाने वाली बात का खुलासा किया है.

इस महिला जेनिफर (Jennifer) ने बताया कि, जब उनकी छोटी बेटी एडेलिना पैदा हुई तब उन्हें ब्रेस्टफीड कराने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. साथ ही जेनिफर ने बताया कि, एक दिन उन्हें पता चला कि उनके स्तन में मैमरी डक्ट ब्लॉक (Milk Duct Block) हो गई है जिसके चलते दूध (Breast Milk) बाहर नहीं आ सकता है. इस वजह से वह अपने बच्चे को फीड भी नहीं करा पा रही थीं.

Jennifer breast milk duct

उस महिला के मिल्क डक्ट हुए ब्लॉक
जेनिफर ने अपनी बात रखते हुए बताया कि, मिल्क डक्ट ब्लॉक (Clogged Milk Duct) होने की वजह से उन्हें बेहिसाब दर्द महसूस हो रहा था. उन्होंने जब इंटरनेट पर इस बारे में पढ़ा तो पाया कि, ब्लॉकेज के कारण उन्हें ब्रेस्ट में लंप हो सकता है जिसकी वजह से कैंसर का खतरा बढ़ता है. साथ ही इंटरनेट पर इसका इलाज भी बताया था. जेनिफर ने पढ़ा कि स्तन से दूध को सक कर के बाहर की और निकालना पड़ेगा जिससे डक्ट की ब्लॉकेज खत्म हो जाए.

Jennifer breast milk duct

इस घटना के बाद पति ने की पत्नी की मदद
ऐसा पता चलने के बाद उस महिला जेनिफर ने अपने पति (Husband Sucked Milk from Wife’s Breast) से इस काम के लिए मदद मांगी. जेनिफर ने अपने वीडियो में कहा कि, उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो अपने पति को ब्रेस्ट फीड करवाएंगी. ना ही कभी उनके पति ने इस बारे में उनसे कुछ कहा. उन्होंने कहा कि वह दो दिन काफी दर्द में रही तब उन्होंने पति से मदद मांगी. ऐसे में उनके पति तुरंत ही तैयार हो गए. पति ने इसके साथ ही कहा कि, ऐसा करना उनके लिए बेहद ही अजीबों गरीब अनुभव था.

फीड करने से पहले उस महिला के पति ने अपने पास एक कटोरा रख लिया था जिसमें वह पत्नी का स्तन से दूध निकाल-निकाल कर डालते जा रहा था. उस व्यक्ति ने कहा मेरी पत्नी काफी दर्द में थी, इसलिए मुझे ऐसा करना पड़ा. मुझे ऐसा लगा कि उसे किसी सांप ने काट लिया है और मैं उसके शरीर से जहर बाहर निकाल रहा हूँ. अब सोशल मीडिया पर लोग उसके पति की तारीफ़ कर रहे है. हालांकि उन्होंने कहा कि वो दोबारा ऐसा नहीं करना चाहेंगे.

Back to top button