Politics

जब Salman Khan ने दिया औवैसी की गाली का जवाब, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया में कब क्या वायरल होने लग जाए,इसका किसी का कुछ नहीं पता. इन दिनो सोशल मीडिया पर Salman Khan वर्सेज ओवैसी की लड़ाई  का एक वी़डियो तेजी से वायरल हो रहा है. हांलाकि ये पुराना वीडियो है लेकिन सार्वजनिक मंच पर ये खूब देखा जा रहा है. ओवैसी के निशाने पर सलमान खान कई बार आ चुके हैं क्योकि सलमान खान पीएम मोदी के समर्थक और करीबी कहे जाते हैं

Salman Khan और पीएम मोदी कई बार एक साथ देखे जा चुके है. साल 2014 में सलमान पीएम मोदी के साथ पतंग उड़ाते दिखे थे और उसके बाद मोदी शपथ ग्रहण समारोह में भी सलमान को उनके पिता सलीम खान के साथ देखा गया था. इसको लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने सलमान को बुरा भला कहा था और गालियां भी दी थी. और सलमान ने भी पलटकर जवाब दिया था.

ओवैसी ने Salman Khan  के खिलाफ जमकर जहर उगला था साथ ही ये भी कहा था कि लोगों को उनकी फिल्मे नहीं देखनी चाहिए. इस को लेकर जब दंबंग खान से सवाल पूछा गया तो वो नाराज हो गए, उन्होने कहा कि आप लोगों को जो सही लगे वो करो, मैं किसी को फिल्म के लिए नहीं बोलूंगा. लेकिन एक बार जरूर सोच लेना की जो आदमी ये सब बातें कह रहा है क्या वो आदमी सही है.

अगले पेज पर देखें विडियो :

1 2Next page
Back to top button