Bollywood

जया बच्चन से लेकर कैटरीना कैफ़ तक ने थोड़े समय अफेयर में रहने के बाद रचा ली शादी…

इन सेलेब्स ने कम समय में ही अफ़ेयर में रहने के बाद रचा ली शादी। जानिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल...

एक समय बी-टाउन के रूमर्ड कपल रहें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बीते दिनों यानी 9 दिसंबर को शादी रचा ली। जी हां कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया। गौरतलब हो कि दोनों के अफेयर की ना तो बहुत ज्यादा खबरें मीडिया में आईं ना ही दोनों की एक साथ बहुत सारी तस्वीरें स्पॉट की गई।

These actors did marriage after spending very less time in affair

फिर भी दोनों ने एकाएक शादी करके सभी को चौंका दिया। वहीं जो मीडिया में खबरें निकलकर आई, उसके मुताबिक शादी से करीब डेढ़ दो साल पहले ही दोनों रिलेशनशिप में आए थे और बहुत कम समय मे ही दोनों का रिलेशनशिप शादी तक पहुँच गया। जिसके बाद दोनों ने बीते दिनों ग्रैंड तरीक़े से शादी कर ली।

aishwarya rai and abhishek bachchan

आइए आज ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों से मिलवाते हैं। जिनका रिलेशनशिप काफ़ी कम समय में ही शादी में तब्दील हो गया…बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। जिनका सलमान खान के अलावा कई अन्य एक्टर के साथ अफेयर की खबरें भी एक समय मीडिया की सुर्खियां बनी, लेकिन इनकी शादी हुई बच्चन परिवार में।

जी हां ऐश्वर्या राय का अभिषेक बच्चन के साथ करीब साल भर लव रिलेशन रहा। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। बता दें कि दोनों के बीच फिल्म गुरु के सेट पर प्यार हुआ और 2007 में दोनों ने शादी कर ली।

These actors did marriage after spending very less time in affair

वहीं देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। देशी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी करीब डेढ़ साल के अफेयर के बाद शादी कर ली थी। गौरतलब हो कि प्रियंका और निक की पहली मुलाकात अमेरिका में ही एक इवेंट के दौरान हुई थी। जिसके बाद कुछ समय तक दोनों का अफेयर चला, जिसके बाद दोनों ने शादी रचा ली।

These actors did marriage after spending very less time in affair

इसके अलावा बात बॉबी देओल की करें तो वह मशहूर फ़िल्मी कलाकार धर्मेंद्र के बेटे और सनी देओल के छोटे भाई हैं। मालूम हो कि बॉबी की शादी तान्या आहूजा से हुई है और साल 1995 में पहली मुलाकात के बाद दोनों ने वर्ष 1996 में शादी कर ली थी।

These actors did marriage after spending very less time in affair

इसके अलावा इस फेहरिस्त में बिग बी का भी नाम शामिल है। जी हां अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने भी रिलेशनशिप में आने के बाद शादी में बहुत ज्यादा समय नहीं लगाया था। गौरतलब हो कि दोनों ने करीब साल भर के रिलेशनशिप के अंदर ही 3 जून 1973 को शादी कर ली थी। जिसके बाद से अभी तक दोनों एक खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहें हैं।

These actors did marriage after spending very less time in affair

Back to top button