Trending

RJD नेता तेजस्वी की पत्नी रेचल ने बताया किसने किसको किया प्रपोज ?

नेता प्रतिपक्ष , तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल ने किया खुलासा , किसने किसको किया था प्रपोज

RJD नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शादी के बंधन में बंधने के बाद काफ़ी सुर्खियो में है । तेजस्वी और रचेल की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है । पक्ष , विपक्ष के सभी लोगो ने बधाई दी है । एक तरफ इस नई जोड़ी को लोग पसंद कर रहे हैं तो दूसरी ओर हर दिन नई-नई बातें भी सामने आ रही हैं ।

tejashwi-yadav family in wedding

यह सबको पता है कि तेजस्वी यादव ने अपनी दोस्त रेचल (Rachel) से प्रेम विवाह किया है, लेकिन अब यह बात भी सामने आ गई है कि किसने किसको पहले प्रपोज किया था. खुद तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल उर्फ राजश्री यादव ने यह बात को कैमरे के सामने बताई है. हालांकि इस पर तेजस्वी चुप रहे.

रेचल ने बताया किसने किया था दिल की बात

तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल ने कहा कि उन्होंने ही सबसे पहले तेजस्वी यादव को प्रपोज किया था. कब किया था इस सवाल पर वे यह कहते हुए चुप हो गईं कि कुछ चीजें प्राइवेट भी होती हैं. इधर, तेजस्वी यादव ने कहा कि शादी के बाद अब पहले से अंतर आई है जिंदगी में, जिम्मेदारी बढ़ गई है. एक समय के बाद शादी तो करनी ही थी तो हो गई. पत्नी से और घर से हमेशा सपोर्ट मिलता है.

तेजस्वी ने घर में बताया था- उन्हें पसंद है एक लड़की

इस दौरान राबड़ी देवी ने भी कहा कि उनके और बहू के रिश्ते काफी अच्छे हैं. दोनों को एक-दूसरे से प्यार मिलता है. राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने ही खुद बताया था कि उसे एक लड़की पसंद है. ऐसे में माता-पिता का फर्ज है, तो पसंद है तो करा दी गई शादी. राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए यह शादी सरप्राइज था. हम लोगों ने किसी को बताया नहीं था. लालू यादव की तबीयत खराब थी इस परिवार वालों के साथ बैठकर इस तरह से शादी करने का निर्णय लिया था ।

तेजस्‍वी जमीन से जुड़े नेता

बताया कि उनके पति को बिहार की चिंता रहती है। वे अच्‍छे नेता है। पति के कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी। इस दौरान उन्‍होंने भोजपुरी में कहा-बिहार ठीक बा। बिहार के लोग काफी अच्‍छे हैं। यहां के लोगों का काफी प्‍यार मिला है। बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी , अपनी बहू के व्‍यवहार से काफी खुश हैं। उन्‍होंने कहा कि बहू उन्‍हें काफी सम्‍मान देती हैं। ख्‍याल रखती हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता के आशीर्वाद से तेजस्‍वी एक दिन मुख्‍यमंत्री जरूर बनेंगे।

राजश्री ने कहा- बिहार ठीक बा

नौ दिसंबर को दिल्‍ली में तेजस्‍वी और रचेल की शादी हुई थी। तेजस्‍वी ने बताया कि उनके पिता ने बहू का नाम राजश्री यादव रखा है। दोनों की शादी पर बिहार के कोने-कोने से बधाइयां आईं। सत्‍ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक के नेताओं ने दोनेां के सुखमय वैवाहिक जीवन की बधाई दी।

परिवार में रच-बस गईं राजश्री फिलहाल पति के साथ दिल्‍ली गई हैं। इससे पहले कैमरे पर उन्‍होंने निजी जीवन की कुछ बातें शेयर कीं। राजश्री ने बताया कि तेजस्‍वी को उन्‍होंने ही पहले प्रपोज किया था। हालांकि कब, यह पूछने पर उन्‍होंने कहा कि कुछ बातें प्राइवेट होती है।

Back to top button