Bollywood

फिल्म सूटिंग के दौरान शाहिद ने मृणाल को कहा था , कुछ देर के लिए मुझे अपना Ex समझ लो

फिल्म जर्सी में शाहिद ने मुझसे कहा- मुझे कुछ देर के लिए अपना एक्स समझ लो' - अभिनेत्री मृणाल ठाकुर

एक्टर शाहिद कपूर और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर आजकल बहुत सुर्खिया बटोर रही है । इन दिनों उनके अपकमिंग फ़िल्म जर्सी को लेकर काफ़ी चर्चे में है । फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है । शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर पहली बार काम कर रही है ।

ऐसे में मृणाल और शाहिद कपूर फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं। मृणाल ने फिल्म प्रमोशन के दौरान शूटिंग के कुछ किस्सों को याद किया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक सीन में शाहिद ने उनकी मदद की थी।

Mrunal Thakur

शाहिद ने मृणाल से कहा मुझे अपना एक्स समझो

Shahid Kapoor and Mrunal Thakur

एक एंटरटेनमेंट चैनल को दिए इंटरव्यू में मृणाल ठाकुर ने बताया है कि फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग में बिल्कूल भी सहज नहीं हो पा रही थीं। जिसके बाद में शाहिद ने उनकी मदद की। ठाकुर ने बताया कि एक सीन में उनको शाहिद को थप्पड़ मारना था, जिसको वो ठीक से नहीं कर पा रही थीं।

इस पर शाहिद ने उनको कहा कि वो बेधड़क उनको मारें। शाहिद ने मृणाल से कहा कि वो उनको कुछ देर के लिए अपना एक्स ब्वॉफ्रेंड समझ लें, जिससे आसानी से उनका हाथ उठ जाएगा।

Mrunal Thakur

कोविड से फिल्मों को फायदा हुआ है।

Mrunal Thakur

मृणाल का कहना है कि कोरोना से फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान की बात हो रही है लेकिन उनको लगता है कि कोविड से फिल्मों को फायदा हुआ है। महामारी के बाद दर्शकों ने बेहतर कंटेट वाली फिल्में पसंद करना शुरू कर दिया है। अपनी फिल्म जर्सी के बारे में उन्होंने कहा पहली बार इस तरह का का रोल किया है, इसलिए इसको लेकर बहुत एक्साइटिड हूं।

तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक है ये फिल्म

jersey

‘जर्सी’ तेलुगु की सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसका छह साल का बेटा है। वह फिर से क्रिकेट खेलना शुरू करता है, क्योंकि उसे सिर्फ वही काम आता है। फिल्म का निर्देशन गौतम ने किया है।

जर्सी के ट्रेलर और गाने किए जा रहे खूब पसंद

Shahid Kapoor and Mrunal Thakur

शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर की मुख्य भुमिकाओं वाली फिल्म जर्सी’ का कुछ समय पहले ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। फिल्म के जो गाने रिलीज हुए हैं, वो भी दर्शकों को पंसद आए हैं। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें एक क्रिकेटर की स्ट्रगल को दिखाया गया है। फिल्म में मृणाल ठाकुर शाहिद की पत्नी की भूमिका में हैं। फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होगी।

Back to top button