
अरबाज से लेकर अर्जुन तक, पत्नी को तलाक देने के बाद इन 5 एक्टर ने विदेशी हसीनाओं से लगाया दिल
भारतीय फिल्म जगत में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने एक से अधिक शादी की है. कई कलाकार तो ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद विदेशी हसीना से दिल लगाया. किसी ने अपनी विदेशी प्रेमिका से शादी कर ली तो कोई अभी डेटिंग कर रहा है. आइए आज आपको 5 ऐसे ही अभिनेताओं के बारे में बताते हैं जिनका दिल अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद विदेशी मूल की हसीना पर आया.
अरबाज खान…
लोकप्रिय अभिनेता सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान अपनी फिल्मों से ज़्यादा अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर चर्चा में रहे हैं. पांच साल की डेटिंग के बाद साल 1998 में उन्होंने मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोरा से मुस्लिम और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी.
हालांकि करीब 2 दशक बाद यह रिश्ता टूट गया था. दोनों ने साल 2017 ने अपनी 19 साल पुरानी शादी तोड़ ली थी. कपल ने इस दौरान तलाक ले लिया था.
तलाक के बाद से ही जहां मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं तो वहीं अरबाज खान भी अपनी लाइफ़ में कफी आगे बढ़ चुके थे. तलाक के बाद से ही वे भी जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. जॉर्जिया एंड्रियानी उम्र में अरबाज से 22 साल छोटी हैं. बता दें कि जॉर्जिया विदेशी मूल की हैं. वे एक इटैलियन मॉडल हैं.
अर्जुन रामपाल…
अभिनेता अर्जुन रामपाल हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. अर्जुन रामपाल हिंदी सिनेमा में कदम रखने से पहले ही सुपर मॉडल मेहर जेसिया से शादी कर चुके थे. दोनों साल 1998 में विवाह बंधन में बंधे थे और करीब 21 साल पहने दोनों का रिश्ता ख़त्म हो गया था. अर्जुन ने अपनी पत्नी मेहर से साल 2019 में तलाक ले लिया था.
मेहर जेसिया से तलाक लेने के बाद अर्जुन रामपाल का दिल खुद से करीब 15 साल छोटी गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स पर आया था. अर्जुन भी अरबाज की तरह विदेशी हसीना पर दिल हार बैठे. बता दें कि गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स दक्षिण अफ्रीका की हैं. दोनों लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और बिना शादी के ही यह दोनों एक बेटे के माता-पिता भी बन चुके हैं. जिसका नाम एरिक है.
विंदू दारा सिंह…
अभिनेता विंदू द्वारा सिंह बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. वे दिग्गज़ अभिनेता और लोकप्रिय पहलवान रहे दारा सिंह के बेटे हैं. विंदू ने अभिनेत्री फराह से शादी की थी. बता दें कि फराह मशहूर अभिनेत्री तब्बू की बड़ी बहन हैं. विंदू और फराह की शादी साल 1996 में हुई थी. हालांकि 6 साल बाद दोनों साल 2002 में तलाक लेकर अलग हो चुके थे.
फराह से तलाक लेने के बाद विंदू का दिल भी विदेशी हसीना पर आया. उन्होंने फराह से तलाक के बाद दूसरी शादी की. उनकी दूसरी पत्नी बनी डीना उमारोवा. डीना रशियन मॉडल थीं. साल 2005 में दोनों विवाह बंधन में बंधे थे.
राहुल महाजन…
राहुल महाजन को टीवी के चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस से पहचान मिली थी. गौरतलब है कि राहुल महाजन ने एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादी की है. उनकी पहली शादी श्वेता से हुई थी और उन्होंने दूसरी शादी डिंपी गांगुली से की थी. राहुल की दोनों ही शादी नहीं टिक सकी.
राहुल महाजन ने इसके बाद तीसरी शादी नताल्या इलीना से की थी. बता दें कि राहुल की तीसरी पत्नी नताल्या इलीना कजाकिस्तान की मॉडल हैं. वे दिखने में काफी ख़ूबसूरत है. साल 2018 में नताल्या राहुल की तीसरी पत्नी बनी थी.
पवन कल्याण…
पवन कल्याण दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार हैं. पवन कल्याण अपनी फिल्मों के चलते खूब लोकप्रिय हुए हैं. पवन कल्याण ने भी तीन-तीन शादियां की है. वहीं अंत में उनका दिल भी विदेशी महिला पर ही आया. पवन ने पहली शादी नंदिनी और दूसरी शादी रेनू देसाई से की थी.
दोनों शादी असफ़ल होने के बाद पवन ने तीसरी शादी एना लेजनेवा से की थी. पवन की तीसरी शादी साल 2013 में हुई थी.