Bollywood

कभी इस एक्टर के गैराज में रहते थे अनिल कपूर, आज है अरबों की संपत्ति, लंदन-अमेरिका में भी हैं घर

लग्ज़री गाड़ियां, विदेशों में है तीन-तीन घर, अरबों की संपत्ति, ऐसी लाइफ़ जीते हैं अनिल कपूर

बीते करीब 40 सालों से हिंदी सिनेमा में अपनी शानदार अदाकारी से फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहे दिग्गज़ अभिनेता अनिल कपूर आज (24 दिसंबर) 65 साल के हो गए हैं. अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर 1956 को मुंबई के चैंबूर में हुआ था. उनके पिता का नाम सुरिंदर कपूर था जो कि एक फिल्म निर्माता थे. वहीं उनकी मां का नाम निर्मला कपूर है.

anil kapoor and boney kapoor

पिता के फिल्म निर्माता होने के बावजूद अनिल कपूर को फिल्मों में अपनी राह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है. अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर अनिल सुपरस्टार बनने में सफ़ल रहे हैं. 80 और 90 के दशक में अनिल कपूर ने कई यादगार और धमाकेदार फ़िल्में देकर अपना नाम हिंदी सिनेमा के इतिहास में स्वर अक्षरों में दर्ज करवाया.

anil kapoor

अनिल कपूर एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही एक अच्छे इंसान भी हैं. 65 साल की उम्र में भी अनिल फिल्मों में काम कर रहे हैं. उनके काम क साथ ही अक्सर उनकी फिटनेस और उनकी उम्र की भी चर्चा होती रहती है. वे चाहे 65 साल के हो गए हों हालांकि उनकी फूर्ति और उनका जोश अब भी किसी 35 साल के व्यक्ति की तरह है.

anil kapoor

अनिल कपूर फ़िल्मी बैकग्राउंड से संबंध रखते हैं. उनके पिता तो फिल्म निर्माता थे ही वहीं उनके बड़े भाई बोनी कपूर भी एक सफ़ल निर्माता हैं. जबकि अनिल कपूर के छोटे भाई संजय भी अभिनेता हैं. वे बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. दो भाईयों के अलावा अनिल की एक बहन भी है जिनका नाम रीना कपूर हैं.

Anil Kapoor

anil kapoor family

अनिल ने एक अभिनेता के रूप में अपने फ़िल्मी करियर का आगाज उमेश मेहरा की फिल्‍म ‘हमारे तुम्‍हारे’ में एक छोटे से रोल से किया था. इसके बाद वे सपोर्टिंग रोल में ‘हम पांच’ और ‘शक्ति’ जैसी फिल्मों में नज़र आए. अनिल ने फिर फिल्म ‘मशाल’ में काम किया. इसी फिल्म से उन्हें पहचान मिली थी. अनिल ने इस फिल्म में भी सपोर्टिंग रोल किया था और अपने बेहतरीन काम के लिए अनिल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था.

anil kapoor

अनिल कपूर इसके बाद लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अनिल कपूर की बेहतरीन और यादगार फिल्मों में मिस्टर इंडिया, बेटा, तेजाब, कर्मा, राम लखन, वेलकम, त्रिमूर्ति शूटआउट ए वडाला, किशन कन्हैया, लाड़ला, जुदाई, रूप की रानी चोरों का राजा, खेल, जमाई राजा आदि शामिल है.

anil kapoor

अनिल कपूर ने हॉलीवुड में भी काम किया है. वे हॉलीवुड फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में नज़र आए हैं वहीं उन्होंने टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल-घोस्ट प्रोटोकॉल में भी लीड रोल निभाया था और अनिल हॉलीवुड की जानी मानी सीरीज 24 के हिंदी वर्जन में भी काम कर चुके हैं. अनिल को स्लमडॉग मिलेनियर के लिए ‘ऑस्कर’ जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.

anil kapoor

अनिल कपूर अब तक दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. उन्हें ये सम्मान पुकार और गांधी माई फादर फिल्म के लिए मिले हैं. जबकि अनिल कपूर 6 बार फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं.

anil kapoor

बता दें कि शुरुआती दिनों में अनिल कपूर दिवंगत अभिनेता राज कपूर के गैराज में रहा करते थे. हालांकि अनिल कपूर के पास आज करोड़ों रुपये की संपत्ति हैं. वे महंगी-महंगी गाड़ियों और मुंबई सहित विदेशों में भी आलीशान घरों के मालिक हैं.

अनिल कपूर के पास मुंबई में एक आलीशान घर है जहां वे अपने परिवार के साथ रहते हैं. यहां घर जुहू में स्थित है. इसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जाती है.

अनिल कपूर के पास मुंबई ही नहीं बल्कि दुबई, लंदन और अमेरिका में भी घर हैं. जिनकी कीमत करोड़ों में हैं. ये सभी घर बेहद महंगे और आलीशान हैं.

anil kapoor

अनिल के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज-बेंज-एस-क्लास, लेम्बोर्गिनी गैलार्डो स्पाइडर आदि गाड़ियां है. जिनकी कीमत करोड़ों में हैं. अब बात करते हैं अनिल की संपत्ति की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अनिल कपूर कुल 134 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

anil kapoor

Back to top button