Interesting

शक्ति मोहन ने किया कंपकपाती ठंड में समंदर के Photo पोस्ट , देख राघव भी हैरान

शक्ति मोहन (Shakti Mohan)  डांसिंग दुनिया में अपना अलग पहचान बनाने वाली डांसर , कोरियोग्राफर और डांस प्लस की जज आजकल सुर्खियो में है । हमेशा से वो लाइमलाइट में रहती हैं. डांस इंडिया डांस सीजन 2 की विजेता रहीं शक्ति मोहन ने अपने डांसिंग मूव्स से अलावा अपने हुस्न और अपने ग्लैमरस अंदाज़  से भी तहलका मचाया है ।

Shakti Mohan and Raghav Juyal

डांस प्लस शो में शक्ति और शो के होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) के बीच रोमांटिक नोकझोंक को भी लोगों ने खूब पसंद किया है. शक्ति मोहन ने एक बार फिर अपने हॉट अंदाज़ से इंटरनेट पर भूचाल मचा दिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने कड़कड़ाती ठंड में पानी के बीच में अपना ग्लैमरस (Shakti Mohan Hot Photos)  अंदाज़ दिखाया है.

शक्ति मोहन ने हाल ही में अपने  इंस्टाग्राम से बोल्ड , सेक्सी तस्वीर डाल कर इंस्टाग्राम ही नहीं पूरे इंटरनेट पर तभाई मचा दी है । तस्वीरों में शक्ति इस भीषण ठंड में समंदर के बीच अपना बैक एक्सपोज़ करते हुए नज़र आ रही हैं. उनके इस बोल्ड अवतार को देखकर हर कोई हैरान है.

Shakti Mohan

Shakti Mohan

Shakti Mohan

शक्ति इन फोटोज ने बेहद हॉट लग रही हैं. लोग उनके इस स्टाइल पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘राघव आपका लोकेशन जानना चाहता है’ तो दूसरे ने लिखा- ‘राघव भाई रोक लो शक्ति को. इस किलर लुक से किसी को मार न दे’.

शक्ति और राघव की खट्टी नोक झोंक टीवी के दर्शकों को खूब पसंद आता है । रगव और शक्ति के शरारती हरकत के कारण डांस प्लस शो को भी खूब पसंद किया जाता है ।

Shakti Mohan

सोशल मीडिया पर शक्ति के हुस्न और बोल्डनेस की खूब तारीफ हो रही है. इससे पहले भी शक्ति ने बिकिनी तस्वीरों से सनसनी मचाई थी. बता दें कि शक्ति कई टेलीविजन शोज़ में बतौर गेस्ट कैमिओ कर चुकी हैं. इसके अलावा वह चैनल वी के शो दिल दोस्ती डांस में भी कियारा का किरदार निभा चुकी हैं. यही नहीं शक्ति कई फिल्मों में आइटम डांस भी कर चुकी हैं ।

Back to top button