ख़ुलासा: इस वजह से प्रियंका चोपड़ा ने अपने नाम से हटाया था पति का सरनेम, कहा- मैं हैरान रह गई थीं
साल 2018 में अमेरिकी गायक निक जोनस से शादी करने के बाद बॉलीवुड और हॉलीवुड की लोकप्रिय अदाकारा प्रियंका चोपड़ा विदेश में ही अपने पति के साथ शिफ्ट हो गई थीं. प्रियंका चोपड़ा करीब तीन साल पहले अपना देश छोड़ चुकी हैं हालांकि उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.
प्रियंका चोपड़ा की गिनती अब एक ग्लोबल स्टार के रूप में होती हैं. प्रियंका चोपड़ा विदेश में रहने के बावजूद हिंदुस्तान में हर समय चर्चा का विषय बने रहती हैं. आए दिन किसी ने किसी वजह से वे सुर्ख़ियों में आ जाती हैं. बीते दिनों वे सोशल मीडिया से पति निक जोनस का सरनेम जोनस हटाने के कारण ख़ूब सुर्ख़ियों में आई थी.
प्रियंका चोपड़ा के सोशल मीडिया एकाउंट पर जब लोगों ने देखा कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से निक जोनस का सरनेम जोनस हटा लिया है तो इस बात की ख़ूब चर्चा हुई थी. इस दौरान ऐसे कयास भी लगाए जाने लगे थे कि प्रियंका और निक के रिश्ते में दरार पैदा हो गई है. प्रियंका शायद निक से तलाक लेने जा रही हैं हालांकि इसमें कोई सच्चाई नहीं थी.
बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रियंका ने इंस्टाग्राम से अपने नाम ‘प्रियंका चोपड़ा जोनस’ को प्रियंका चोपड़ा’ कर लिया था. लेकिन इस बात की जानकारी सामने नहीं आई थी कि आख़िर अभिनेत्री ने ऐसा क्यों किया था. लेकिन अब इस बात का ख़ुलासा हो गया है कि आख़िर एक्ट्रेस ने ऐसा कदम क्यों उठाया था.
हाल ही में खुद प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया से अपने पति निक जोनस का सरनेम हटाने पर अपनी बात रखी है. वहीं उन्होंने उनके और निक के तलाक की अफवाहों पर भी चुप्पी तोड़ी है. प्रियंका से जब इस मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ”मैं बस चाहती थी कि मेरा यूजर नेम मेरे ट्विटर से मैच हो. मैं ये देखकर काफी हैरान हूं कि लोगों के लिए ये इतना बड़ा मुद्दा क्यों बन गया. ये सोशल मीडिया है यार तो चिल रहें आप सभी.”
बता दें कि निक जोनस से शादी करने के बाद प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम के नाम को प्रियंका चोपड़ा जोनस’ कर लिया था लेकिन करीब महीनेभर पहले उन्होंने वापस से अपना नाम इंस्टाग्राम पर ‘प्रियंका चोपड़ा’ कर लिया था. अब प्रियंका ने ऐसा करने के पीछे की वजह का ख़ुलासा कर हर तरह की अफवाहों को विराम भी दे दिया है.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो प्रियंका आख़िरी बार ‘द व्हाइट टाइगर’ और ‘द स्काइ इज पिंक’ जैसी फिल्मों में देखने को मिली थी. वहीं इन दिनों वे अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन’ का प्रमोशन कर रही हैं. एक्ट्रेस की यह फ़िल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो गई हैं. इस फ़िल्म में उनके साथ अहम रोल में कियानू रीव्स भी हैं.