बेटी के जन्म के बाद इस वजह से फ़िल्मों से दूर हो गई थी ऐश्वर्या, अभिषेक ने बताई अंदर की बात
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी हिंदी सिनेमा की पावरफुल जोड़ी मानी जाती है. दोनों अक्सर फैंस को कपल गोल्स देते रहते हैं. अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी हिंदी सिनेमा की एक लोकप्रिय और चर्चित जोड़ी है. दोनों को बॉलीवुड में काम करते हुए 2 दशक से अधिक समय हो गया है.
गौरतलब है कि दोनों कलाकारों ने कुछ समय के अफ़ेयर के बाद साल 2007 में शादी की थी और फिर चार सालों के बाद दोनों माता-पिता बने थे. ऐश्वर्या ने नवंबर 2011 में बेटी आराध्या को जन्म दिया था. शादी के बाद से ही ऐश्वर्या धीरे-धीरे फ़िल्मों से दूर होने लग थी और फिर आराध्या के जन्म के बाद तो उन्होंने पूरी तरह फ़िल्मों से दूरी बना ली.
आराध्या को जन्म देने के बाद ऐश्वर्या ने पति अभषेक से अपने करियर को लेकर बात की थी. एक संस्कारी बहू की तरह ऐश्वर्या ने बेटी के जन्म के बाद घर-परिवार की जिम्मेदारियों को संभालना उचित समझा था न कि अपने फ़िल्मी करियर को. इस वजह से उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी.
ऐश्वर्या ने आराध्या के जन्म के बाद अभिषेक बच्चन को फ़िल्मों में काम करना जारी रखने के लिए कहा था. बेटी और परिवार की जिम्मेदारियों को देखते हुए ऐश्वर्या ने पति से कहा था कि, वह फिल्मों में काम करें और वे घर पर रह कर बेटी की देख-रेख करेंगी. इस वजह से ऐश्वर्या कई सालों तक फ़िल्मों से दूर रही थी.
अभिषेक ने अपने एक साक्षात्कार में इस बात का खुलासा किया था कि आराध्य के जन्म के बाद उन्हें ऐश्वर्या ने एक्टिंग जारी रखने और अपने पैशन को फॉलो करने के लिए कहा था. ऐश्वर्या ने खुद जिम्मेदारी लेते हुए मुझे काम के प्रति छूट दे दी थी. वहीं अभिषेक ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि वे आज जहाँ और जिस मुकाम पर है उसमे उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण रहा है.
अभिषेक ने ऐश्वर्या की तारीफ़ भी की थी. उन्होंने माना था कि बेटी के जन्म के बाद ऐश्वर्या द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय था. इस फ़ैसले से काफी हल्का महसूस करते हैं और ठीक से अपने काम में और भी अधिक फोकस कर पाते हैं. इस दौरान अभिषेक ने बेटी के जन्म के बाद होने वाले बदलाव के बारे में कहा कि, अब मैं पहले की तरफ ‘फियरलैस’ नहीं हूं जो कि आराध्या के जन्म से पहले था.
बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या साल 1997 में पहली बार स्विट्जरलैंड में मिले थे. जहां बॉबी देओल और ऐश्वर्या किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब ही वहां पर अभिषेक भी किसी काम से पहुंचे थे. हालांकि दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत सालों बाद हुई थी. बता दें कि दोनों ने साल 2007 की शुरुआत में सगाई की थी और फिर अप्रैल 2007 में धूमधाम से शादी की थी.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो हाल ही में अभिषेक की वेब सीरीज बॉब बिस्वास रिलीज हुई थी जिसमें उनके काम को ख़ूब सराहा गया है. जबकि उनकी आने वाली फिल्म का नाम ‘दसवीं’ है. वहीं ऐश्वर्या की बात करें तो वे साल 2018 में ‘फन्ने खां’ फिल्म में नज़र आई थीं. उनकी आगामी फ़िल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ है जो कि एक तमिल फ़िल्म है. फ़िल्म साल 2022 में प्रदर्शित होगी.