संजीव सेठ ने लता से की थी दूसरी शादी, विवाह करने से पहले लिया था पहली पत्नी की अनुमति
मशहूर सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है काफी सालों से स्टार प्लस चैनल पर आ रहा है । संजीव सेठ को आपने यह सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता में लीड रोल निभाते हुए देखा होगा । यह सीरियल बहुत सालो से सभी दर्शकों के बेहद करीब रहा हैं । इस सीरियल के कई एक्टर्स काफी पॉपुलर हुए।
उसवक्त संजीव सेठ और लता सभरवाल पहले रील लाइफ पति और पत्नी हुआ करते थे फिर बाद में दोनों का यह रील लाइफ पति और पत्नी वाला रिश्ता रियल लाइफ पति और पत्नी में बदल गया । सिरियल सेट में दोनों किरदार निभाते-निभाते दोनों को प्यार हो गया और जल्द ही दोनों ने शादी भी कर ली।
संजीव सेठ पहले से थे शादी सुदा
संजीव सेठ का लता सभरवाल से मिलने से पहले शादी हो चुकी थी । संजीव सेठ की पहली पत्नी का नाम रेशमा टिपनिस है। दोनो के बीच में 12 साल के उम्र का अंतर था ।
रेशमा की शादी महज 20 साल के उम्र में हो गए थी । वहीं 11 साल संजीव सेठ और रेशमा टिपनिस एक साथ रहेने के बाद दोनो एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था ।
उदयपुर में संजीव और लता की हुए थी पहली मुलाकात
संजीव और लता की मुलाकात उनके शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ( Yeh Rishta kya khelata hai ) में उदयपुर में सूटिंग के वक्त हुए थी । उसके बाद संजीव को अपने ऑन स्क्रीन पत्नी से प्यार हो गया । दोनों ने बाते करने शुरू की और दोनो के बीच एक रिश्ता बन गया।
शादी के लिए पत्नी और बच्चे से मांगी थी मंजूरी
संजीव पहले से ही शादीशुदा थे । इसी कारण वो चाहते थे की उनकी दूसरी शादी के फैसले से सभी खुश रहें। इसी कारण वो अपने पहले पत्नी रेशमा और बच्चे से लता के साथ अपने अपने रिश्ते की मंजूरी ली थी । दिलचस्प बात यह है की संजीव की फैमिली उनके इस फैसले से खुश थे और संजीव की पहली पत्नी उनके इस फैसले से खुश भी और उनके परिवार भी उनके शादी के लिए एक्साइटेड थे ।