Bollywood

इन Tv हसीनाओं ने सिखाया प्यार और शादी की कोई उम्र नहीं होती, 35 की उम्र के बाद बनी दुल्हन

अंकिता से गौहर खान तक, 35 की उम्र के बाद दुल्हन बनी ये एक्ट्रेस, एक है पति से 12 साल बड़ी

इन दिनों देश में शादियों का सीजन चल रहा है. आम लोगों के साथ ही ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े सितारें भी एक के बाद एक शादी के बंधन में बंध रहे हैं. हाल ही में अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने शादी की थी. जबकि उनके बाद टीवी एक्ट्रेस अंकित लोखंडे अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ विवाह बंधन में बंधी थी.

ankita lokhande

बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक दूजे को तीन सालों से डेट कर रहे थे और कपल ने मुंबई में 14 दिसंबर को धूमधाम से शादी की थी. अंकिता 36 साल की उम्र में दुल्हन बनी हैं.

उनका जन्म इंदौर में 19 दिसंबर 1984 को हुआ था. शादी के 5 दिन बाद वे 37 साल की हो गईं. वैसे आपको बता दें कि अंकिता से पहले टीवी की कई हसीनाओं ने 35 साल की उम्र के पार शाद की है. ऐसे में आज हम आपको टीवी की कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं.

सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh)…

Sayantani Ghosh

टीवी अदाकारा सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) 37 साल की हो चुकी हैं. उनका जन्म 6 सितंबर 1984 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था. उन्होंने हाल ही में अनुग्रह तिवारी के साथ शादी की थी. वे 37 साल की उम्र में दुल्हन बनी हैं. दोनों की शादी बेहद सादगी के साथ संपन्न हुई थी.

गौहर खान (Gauhar Khan)…

gauhar khan marriage

गौहर खान (Gauhar Khan) टीवी इंडस्ट्री की बेहद लोकप्रिय और ख़ूबसूरत अदाकारा हैं. वे टीवी के चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 7 की विजेता भी रह चुकी हैं.

गौहर ने साल 2020 में जैद दरबार से शादी की थी. गौहर खान (Gauhar Khan) ने भी 37 साल की उम्र में शादी की थी. बता दें कि गौहर अपने पति जैद दरबार से उम्र में 12 साल बड़ी हैं. उनके पति अभी महज 25 साल के हैं.

मोना सिंह (Mona Singh)…

Mona Singh

मोना सिंह (Mona Singh) टीवी की एक पॉपुलर अदाकारा मानी जाती हैं. उन्हें धारावाहिक ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से ख़ास और बड़ी पहचान मिली थी. मोना सिंह भी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. 40 साल की उम्र को पार कर चुकी मोना सिंह ने 37 साल की उम्र में शादी की थी. इस दौरान उन्होंने श्याम गोपालन संग सात फेरे लिए थे.

किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant)…

Kishwer Merchant

3 फरवरी 1981 को जन्मीं टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Marchent) 40 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने साल 2016 में सुयश राय से शादी की थी. शादी के समय किश्वर 35 साल की थीं. बता दें कि शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था.

मोनालिसा (Monalisa)…

monalisa

मोनालिसा (Monalisa) एक टीवी अभिनेत्री होने के साथ ही भोजपुरी फिल्मों की भी मशहूर अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई सीरियल में काम किया है और कई भोजपुरी फिल्मों में भी वे नजर आईं हैं.

39 साल की हो चुकी मोनालिसा ने साल 2017 में शादी की थी. उनके पति का नाम विक्रांत सिंह हैं. शादी के समय मोनालिसा 35 साल की थीं. मोनालिसा और विक्रांत की शादी को चार साल हो चुके हैं.

युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary)…

Yuvika Chaudhary

टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) का जन्म 2 अगस्त 1983 को उत्तर प्रदेश के बड़ौत में हुआ था. युविका चौधरी अब 38 साल की हो चुकी हैं. वहीं शादी के समय यह टीवी अदाकारा 35 साल की थीं. बता दें कि युविका ने प्रिंस नरुला (Prince Narula) से शादी की थी. दोनों की शादी साल 2018 में संपन्न हुई थी.

तन्वी कक्कड़ (Tanvi Kakkar)…

Tanvi Kakkar

तन्वी कक्कड़ (Tanvi Kakkar) भी एक टीवी अभिनेत्री हैं. उन्होंने ‘मिले जब हम तुम’ और ‘ये इश्क हाय’ जैसे शोज में काम किया है. 35 साल की हो चुकी तन्वी कक्कड़ भी शादीशुदा हैं. उन्होंने आदित्य कपाड़िया के साथ शादी की थी.

Back to top button