बेअदबी निंदनीय पर हत्या का हक किसने दिया, कानून किसलिए है? स्वर्ण मंदिर लिंचिंग पर उठे सवाल
शनिवार शाम अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में मॉब लिन्चिंग की घटना देखने को मिली। यहां गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का प्रयास करने के शक के चलते भीड़ ने एक शख्स को पीट-पीट कर मार डाला। यह घटना दरबार साहिब में लगे CCTV कैमरे में कैद भी हो गई। एसजीपीसी की टास्क फोर्स और सेवादारों पर इस हत्या का आरोप लगा है।
गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान के आरोप में युवक की हत्या
वहीं मृतक युवक पर आरोप है कि उसने सचखंड साहिब के अंदर बने जंगले को पार कर गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने की कोशिश की है। इस दौरान शख्स ने वहां रखी तलवार को भी उठाया। बताते चलें कि ये दरबार साहिब में बीते एक हफ्ते में दूसरा ऐसा मामला है। उधर इस घटना के बाद लोग सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर सभी लोगों ने बेअदबी के प्रयास की निंदा की है। हालांकि उन्होंने साथ ही ये सवाल भी उठाया कि इस तरह कानून को हाथ में लेना और किसी की हत्या करना कितना सही है? ये हक आपको किसने दिया?
मसलन शुभम नाम के एक ट्विटर यूजे ने लिखा “गोल्डन टेंपल में बेअदबी का प्रयास निंदनीय है, लेकिन इस वजह से किसी जीवित इंसान को पीट-पीट कर मार देना बिल्कुल भी जायज नहीं है। देश में कानून-व्यवस्था है, भीड़ का न्याय कभी विकल्प नहीं था, और नहीं कभी रहेगा।” वहीं बहुत से यूजर्स ने इस घटना को ‘लिंचिंग’ की बजाय ‘पाखंड’ बोल रहे हैं।
Inside Golden Temple today, attempt of sacrilege was condemnable act but this doesn’t justify the lynching of that person alive in any given circumstances. Law and order is still there in country , mob justice was never an option will never be one.#goldentemple pic.twitter.com/jv8ZkXalPZ
— Subham (@subhsays) December 18, 2021
No leader is condemning the brutal lynching of a 25 year old person in the Golden Temple, each one is only vowing to stand by SGPC whose people lynched the person..
This is very disturbing,
Had it happened inside a Hindu Mandir, hell would have broken loose by now
— Ritu #EqualRightsForHindus (@RituRathaur) December 19, 2021
Justification of mob lynching👇, it’s blood politics in Punjab now. Shameful! pic.twitter.com/TjSY7rdXFI
— The Poll Lady (@ThePollLady) December 19, 2021
Whatever that man had done in Golden Temple, there shouldn’t be lynching of people in the name of religion. Please STOP this madness.
— Manpreet Kaur (@manniangel) December 18, 2021
Sacrilege is criminal. And, lynching too. Nothing gives anyone a right to kill anyone.
— Ashok Swain (@ashoswai) December 18, 2021
Keywords for lynching at Golden Temple
Man Beaten, Alleged, Suspect, Youth, ‘Sacrilege Attempt’Keywords for lynching at Farmer Protest
Man Beaten, Lured, Man HackedKeywords for lynching of Akhlaq
Muslim, Minority, Akhlaq, Hindutva, BJP, ‘Changed India’, Yogi pic.twitter.com/CPQjaAN107— Rahul Raj (@bhak_sala) December 19, 2021
गोल्डन टेंपल में आखिर क्या हुआ था?
दरअसल शनिवार की शाम रोज की तरह दरबार साहिब में पाठ चल रहा था। लोग माथा टेकने आ रहे थे। इस जगह सचखंड साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब के आगे सुरक्षा के लिए जंगला बना हुआ है। इसके अंदर सिर्फ पाठी बैठकर पाठ कर सकते हैं। लाइन में खड़ा एक युवक अपनी बारी आने पर सचखंड साहिब के अंदर आते ही सुरक्षा के लिए लगाए गए जंगले को पार करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब की ओर जाने लगा।
इस वजह से अफरा-तफरी मच गई। फिर सेवादारों ने उसे फौरन दबोच लिया। वहां मौजूद कुछ लोगों का दावा है कि युवक ने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने रखी तलवार उठाने की कोशिश भी की।
CCTV में कैद हुआ सबकुछ
सेवादारों ने शख्स को पकड़कर एसजीपीसी की टास्क फोर्स को सौंप दिया। हालांकि इसी दौरान वहां मौजूद भीड़ युवक को पीटने लगी। ये ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई जिसका एक विडियो भी वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि दरबार साहिब में एक हफ्ते में ये दूसरा ऐसा केस है। तीन दिन पूर्व एक शख्स साहिब सरोवर में गुटका फेंक भाग गया था। हालांकि एसजीपीसी के सेवादारों ने उसे पकड़ लिया था। फिलहाल पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।