भारतीय थिएटर्स में बैन यह फिल्मे लेकिन OTT पर लिया जा सकता है मजा, ध्यान रहे अकेले में ही देखें
देश में पिछले काफी समय से सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन द्वारा प्रतिबंधित फिल्मों की संख्या में काफी कमी देखीं गई है. 90 के दशक में ऐसा नहीं होता था. जिन फिल्मों में सेक्स, धर्म और वर्जित विषयों पर चर्चा की जाती थी उन्हें या तो थिएटर में रिलीज करनी की अनुमति नहीं मिलती थी या फिर उन्हें थिएटर से जल्दी हटा दिया जाता था.
लेकिन समय के साथ भारतीय सिनेमा में भी यह बदलाव देखने को मिल रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ ऐसी फिल्मे है जो भारत में बैन है जिन्हे आप OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते है.
अनफ्रीडम – नेटफ्लिक्स
अनफ्रीडम फिल्म का नाम इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म को एक नहीं कई कारणों से सिनेमा में बैन किया गया था. यह एक समलैंगिक जोड़े और उनके रिश्ते के इर्द-गिर्द केंद्रित फिल्म है. इस फिल्म में आतंकवाद का भी एंगल दिखाया गया है. यह एक अच्छी फिल्म है.
फायर – यूट्यूब
फायर यह फिल्म वर्ष 1996 में आई थी. यह फिल्म समलैंगिकता के साथ-साथ धर्म जैसे दो बेहद संवेदनशील मुद्दों पर बनाई गई थी. हालांकि, फिल्म को दुनिया भर में रिलीज़ किया गया और साथ ही कई पुरस्कार भी जीते. समलैंगिकता के विचार से असहज होने के कारण भारत में इस फिल्म का काफी विरोध किया गया था.
एंग्री इंडियन गॉडेसेस – नेटफ्लिक्स
एंग्री इंडियन गॉडेसेस इस फिल्म को भारतीय सिनेमाघरों द्वारा कभी भी बैन नहीं किया गया था.लेकिन निर्माता उनकी फिल्म पर लगने वाले अनगिनत कट्स से परेशान थे. उन्होंने फेसबुक पर अपनी फिल्म के कट्स वाला वीडियो भी पोस्ट किया था.
गांडू – नेटफ्लिक्स
गांडू एक ऐसी फिल्म है जो आपको सोचने पर जरूर मजबूर करेगी. हालांकि, इसमें भाषा, न्यूडिटी और कुछ अभद्र दृश्यों की वजह से यह फिल्म सेंसर बोर्ड द्वारा पास नहीं की गई थी. आप इस फिल्म का आनंद नेटफ्लिक्स पर ले सकते है.
वॉटर – यूट्यूब
जॉन अब्राहम ने इस जबरदस्त कहानी वाली फिल्म में गजब का अभिनय किया था. इस फिल्म की कहानी एक बनारसी विधवा के जीवन को बताती है कि, कैसे उसकी बिना किसी गलती के उसके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है साथ ही उसे प्यार भी मिलता है. यह फिल्म आज यूट्यूब पर देखीं जा सकती है.
किस्सा कुर्सी का – यूट्यूब
किस्सा कुर्सी का इस फिल्म को इंदिरा गांधी और संजय गांधी के जीवन के साथ समानताएं दिखाने की वजह से विरोध का सामना करना पड़ा. यह फिल्म 1978 में आपातकाल के वर्ष के दौरान रिलीज़ की जाने वाली थी. कांग्रेस ने उस समय इस फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया. यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है.
लव – नेटफ्लिक्स
यह फिल्म एक समलैंगिक जोड़े के जीवन के बारे में बताती है. लव को 2015 में रिलीज़ किया गया था, मगर सिर्फ नेटफ्लिक्स पर. इसके निर्माताओं ने सिनेमाघरों में रिलीज के लिए कोशिश की मगर उन्हें अनुमति नहीं मिली. यह दो पुराने दोस्तों के पुनर्मिलन और नवोदित रोमांस को दिखाता है.
ब्लैक फ्राइडे – हॉटस्टार
ब्लैक फ्राइडे इस फिल्म को दुनिया भर के आलोचकों द्वारा सकारात्मक समीक्षा प्राप्त हुई थी. यह 2003 में रिलीज होने वाली थी. इसे भी बैन कर दिया गया था. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे देखा जा सकता है.
इंशाअल्लाह, फ़ुटबॉल – यूट्यूब प्रीमियम
इस फिल्म की कहानी एक कश्मीरी लड़के के जीवन पर आधारित है जिसे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रशिक्षण के अवसर से वंचित कर दिया जाता है क्योंकि उसके पिता भारतीय सेना में एक नौकर थे. यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है.
परजानिया – हॉटस्टार
परज़ानिया भारत के इतिहास पर बनी फिल्म है. पद्मावत, जोधा अकबर जैसे विरोध का सामना भी इस फिल्म को करना पड़ा. यह फिल्म एक लड़के की कहानी पर आधारित थी, जो गुजरात दंगों के दौरान खो जाता है. सेंसर बोर्ड द्वारा इसे प्रतिबंधित कर दिया गया. यह हॉटस्टार पर उपलब्ध है.