जब बेटे अरबाज के तलाक पर सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं किसी के लव अफ़ेयर और ब्रेकअप पर..’
अभिनेत्री मलाइका अरोरा और अभिनेता अरबाज खान के तलाक को चार साल से अधिक समय हो गया है. दोनों ने साल 2017 में अपनी 19 साल पुरानी शादी तोड़कर तलाक ले लिया था. कपल के इस फ़ैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया था. अब दोनों ही अपनी ज़िंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं. मलाइका जहां अभिनेता अर्जुन कपूर तो वहीं अरबाज इटैलियन मॉडल जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं.
अरबाज खान और मलाइका अरोरा अपनी-अपनी ज़िंदगी में बेहद खुश है. हालांकि अक्सर अरबाज और मलाइका के तलाक पर बातें होती रहती है. दोनों के तलाक के कई कारण रहे हैं. अब तक दोनों ने अपने रिश्ते और तलाक पर काफी बातें की है. हालांकि एक बार कपल के तलाक पर अरबाज के पिता और लेखक सलीम खान से भी सवाल किया गया था.
मलाइका अरोरा और अरबाज खान तो अपने तलाक पर अब तक कई बात बात कर चुके हैं हालांकि सलीम खान से जब इस पर सवाल किया गया था तो उनकी प्रतिक्रिया से हर कोई हैरान रह गया था. सेलिब्रिटी कपल के तलाक की खबर पर मीडिया ने सलीम से बात कर जब उनका रिएक्शन जानना चाहा था.
जब सलीम से अपने बेटे और मलाइका के तलाक पर सवाल किया गया था तो उन्होंने इस पर दो टूक जवाब देते हुए कहा था कि, ”मैं एक राइटर हूं. मुझसे आप किसी के लव अफेयर और ब्रेकअप रिपोर्ट्स की बारे में बात नहीं कीजिए. मैं कभी भी अपने बच्चों की लाइफ में हस्तक्षेप नहीं करता हूं. मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता.”
बता दें कि कभी मलाइका अरोरा और अरबाज खान की जोड़ी हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय और चर्चित जोड़ियों में शुमार रहती थी. दोनों पहली बार साल 1993 में एक कॉफी एड के लिए मिले थे. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार. अरबाज और मलाइका ने एक दूजे को पांच साल तक डेट किया और फिर साल 1998 में दोनों मुस्लिम और क्रिश्चियन रीत-रिवाजों से शादी के बंधन में बंध गए.
शादी के बाद अरबाज और मलाइका एक बेटे अरहान खान के माता-पिता बने. अरहान का जन्म साल 2002 में हुआ था. अरहान 19 साल के हो चुके हैं और वो फिलहाल अपनी आगे की पढ़ाई के लिए विदेश में हैं. अपने बेटे की खातिर अब भी मलाइका और अरबाज एक साथ आते रहते हैं. तलाक के बाद बेटे की कस्टडी मलाइका को मिली थी.
12 साल छोटे अर्जुन के प्यार में कैद हैं मलाइका…
तलाक के पहले से ही मलाइका का नाम खुद से उम्र में 12 साल छोटे अभिनेता अर्जुन कपूर संग जुड़ रहा था. तलक के बाद मलाइका और अर्जुन ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया. दोनों का प्यार जगजाहिर है. फैंस के बीच दोनों की जोड़ी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. दोनों एक दूजे पर ख़ूब प्यार बरसाते हुए देखें जाते हैं.
अरबाज भी 22 साल छोटी विदेशी मॉडल जॉर्जिया को कर रहे डेट…
जहां मलाइका 12 साल छोटे अर्जुन को डेट कर रही हैं तो वहीं अरबाज खान भी तलाक के बाद से ही इटैलियन मूल की बेहद ख़ूबसूरत मॉडल जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं. दोनों के बीच उम्र में 22 साल का अंतर है. अरबाज उम्र में अपनी गर्लफ्रेंड से 22 साल बड़े हैं. अरबाज और जॉर्जिया भी अपने रिश्ते को दुनिया के सामने स्वीकार कर चुके हैं.