मिस यूनिवर्स हरनाज के भारत आते ही मिलने पहुंचे शशि थरूर, लोग बोले- ये जो हल्का-हल्का सुरूर है..
"ये जो हल्का-हल्का सुरूर है, वही तो शशि थरूर है" देखें मिस यूनिवर्स संग कांग्रेस नेता का अंदाज
कांग्रेस नेता शशि थरूर अपनी राजनीति के लिए कम और लड़कियों-महिलाओं संग तस्वीरें खींचवाने को लेकर ज्यादा सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते दिनों वे संसद परिसर में महिला सांसदों के साथ सेल्फ़ी को लेकर चर्चा में आए थे। उन्होंने बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां, करूर से सांसद एस जोथिमनी, पटियाला की सांसद परनीत कौर, बारामती की सांसद सुप्रिया सुले, दक्षिण चेन्नई की सांसद थमिजाची थंगापांडियन और जादवपुर की सांसद मिमी चक्रवर्ती संग एक सेल्फ़ी ली थी।
इस सेल्फ़ी को ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था “कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है? इस सुबह अपने छह साथी सांसदों के साथ।”
मिस यूनिवर्स संग दिखे शशि थरूर
अब इस बार शशि थरूर ने हाल ही में मिस यूनिवर्स बनी हरनाज संधू संग कुछ फोटोज ट्विटर पर पोस्ट की है। इसे साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा “मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को विजयी होकर भारत लौटने पर बधाई देते हुए खुशी हुई।
वे नए साल की छुट्टियों के लिए भारत वापस आने से काफी उत्साहित हैं। यकीनन, भारत उनका स्वागत करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। वे मुलाकात में उतनी ही आकर्षक लगीं, जितनी वे मंच पर थीं।”
Delighted to congratulate Miss Universe @HarnaazKaur Sandhu in person on her triumphant return to India. She’s excited to be back in India for the New Year holidays & India, of course, is proud to welcome her. She’s just as poised & charming in person as on the stage. pic.twitter.com/OBj0KeTkoQ
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 15, 2021
लोगों ने लिए जमकर मजे
शशि थरूर का यह ट्वीट जैसे ही ऑनलाइन आया लोगों ने उनके मजे लेना शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा – एक श्री कृष्ण हैं वैकुंठ में और आप हैं हमारे बीच..धन्य हो आप।
Ek Shri Krishna hai Vaikunth mai aur aap hai hamare beech. 🙏🙏🙏
Dhanya ho aap 🙏🙏❤️
— KamDev Baba (@TheKamDevBaba) December 15, 2021
वहीं दूसरा यूजर कहने लगा – सर एक मैसेज ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह के लिए कीजिए प्लीज…
Sir ek massage group captain Varun Singh ke liye kijiye pls…….
— Satyendra Singh (@satyend88611388) December 15, 2021
फिर एक अन्य यूजर ने कहा – क्या शशि थरूर ने गणितज्ञ नीना गुप्ता के रामानुजन पुरस्कार जीतने पर उनके लिए कोई ट्वीट किया। इसलिए इन्हें ठरकी थरूर कहा जाता है।
Did Shashi Tharoor Tweeted a congratulating Tweet for Mathematician Neena Gupta for winning the Ramanujan Prize ??
Thats why he is called as Tharki Tharoor😇🥰
— Abhiiiii (@abhi_rocks1004) December 15, 2021
इसी तरह एक और यूजर ने मजे लिए और कहा कि हरनाज कौर मिस यूनिवर्स हैं, और शशि थरूर किसी भी यूनिवर्स को मिस नहीं करते हैं।
I, Harnaaz Kaur …MISS UNIVERSE
I, Shashi Tharoor …
DON’T MISS UNIVERSE🤣😂🤣😂🤣
— Subba Rao 🇮🇳🇮🇳 (@TNSubbaRao1) December 15, 2021
फिर एक यूजर बोला- ये जो हल्का-हल्का सुरूर है…वो तो शशि थरूर है।
Ye jo halka halka suroor hai…..wohi toh sashi tharoor hai😉💃🙈 pic.twitter.com/dxyYCgSXOU
— Lalit Gunja (@LalitGunja) December 15, 2021
गौरतलब है कि मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली हरनाज कौर 21 साल की है। वह एक सिख परिवार से आती हैं। उनका जन्म चंडीगढ़ में हुआ था। वे बचपन से ही अपनी फिटनेस को लेकर जागरूक थी। इसके अलावा उन्हें फैशन का भी शौक था। वे कई ब्यूटी इवेंट्स का हिस्सा रह चुकी हैं।