देशभर में महिलाओं के साथ होने वाली रेप की घटनाएं एक गंभीर मुद्दा है। जिस लड़की का रेप होता है उस पर मानसिक रूप से क्या-क्या बितती है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक आर रमेश कुमार ने महिलाओं और रेप को लेकर एक ऐसी टिप्पणी कर दी जिसे सुन आपका खून भी खोल उठेगा। उन्होंने कहा कि ” जब रेप होना ही है, तो लेटो और मजे लो।”
रेप हो रहा है तो मजे लो – आर रमेश कुमार
दरअसल कर्नाटक में कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक आर रमेश कुमार (Congress MLA Ramesh Kumar) ने गुरुवार को विधायक विधानसभा में ये बात कही।
उन्होंने ये भद्दी टिप्पणी तब की जब वे किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से समय की मांग कर रहे थे। उन्होंने इसे टिप्पणी को एक उदाहरण या कहावत के रूप में कहा। उन्होंने बोला कि “एक कहावत है – जब बलात्कार होना ही है, तो लेटे रहो और उसके मजे लो।”
भद्दी टिप्पणी पर विधानसभा अध्यक्ष ने मारे ठहाके
हैरत की बात ये रही कि उनकी इस भद्दी टिप्पणी पर कार्रवाई करने की बजाए विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगे। ऐसे में लोग कांग्रेस विधायक आर रमेश कुमार के साथ-साथ कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को भी खूब लताड़ रहे हैं। लोग इन दोनों से सावर्जनीक माफी की मांग कर रहे हैं।
लोग बोले- अपने घर की महिलाओं को भी यही कहोगे?
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर साझा किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। एक यूजर ने लिखा ” यह लोकतंत्र के मंदिर और नारित्व का घोर अपमान है। विधायक और विधानसभा अध्यक्ष दोनों पर ही कार्रवाई होनी चाहिए।”
वहीं दूसरे ने कहा “यदि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को निर्भया और हाथरस कांड की जरा भी परवाह है, तो वे इस विधायक से अपना पद छोड़ने और सार्वजनिक माफी मांगने को कहें।”
फिर एक यूजर ने प्रियंका गांधी के बयान का उदाहरण देते हुए कहा “प्रियंका गांधी बोलती है लड़की हूं, लड़ सकती हूं। लेकिन उन्हीं की पार्टी के विधायक बोलते हैं मत लड़ो, एन्जॉय करो।” वहीं एक महिला ने गुस्से में कहा “क्या विधायक जी यही बात अपने परिवार की महिलाओं से भी कहेंगे?” बस इसी तरह और भी कई लोगों ने विधायक के इस भद्दे बयान पर गुस्सा निकाला।
देखें वीडियो
#WATCH| “…There’s a saying: When rape is inevitable, lie down&enjoy,” ex Karnataka Assembly Speaker & Congress MLA Ramesh Kumar said when Speaker Kageri, in response to MLAs request for extending question hour, said he couldn’t& legislators should ‘enjoy the situation’ (16.12) pic.twitter.com/hD1kRlUk0T
— ANI (@ANI) December 17, 2021
भड़के यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
नेता बशर्ते एक-दूसरी पार्टी का हमेशा विरोध करे लेकिन इस ‘बेहूदा’ बात पर ठहाके एक सुर में लगाए!
ये उस पार्टी के विधायक के शब्द हैं जिनकी खुद की पार्टी की अध्यक्षा महिला है!#शर्मतुमकोमगरआतीनहीं— संजय ओली (@thesanjayoli) December 17, 2021
#PriyankaGandhi – Ladki Hu, lad Sakti hu#Congress MLA #RameshKumar – Mat Lado, Enjoy it#CongressEnjoysRape
— Shweta (@imshwetta) December 17, 2021
If Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi have any ounce of integrity and care like they did with Hathras and Nirbhaya, they would demand this lawmaker to leave his position and demand a public apology.
— Rahul Goel (@GoelRahul0599) December 17, 2021
Such a sicko. He’d probably say same to women in his family! He is such an unfit MLA, doesn’t even visit his own constituency and the development there is ZERO, just winning from his oratory skills.
— shruthi (@shruthiknreddy) December 17, 2021
Their party’s supreme leader is busy educating how Hindus and Hindutvawadis stab knives into chests differently & their MLA is busy making sick rape jokes.Disgusting lot.
— stranger (@amarDgreat) December 17, 2021
वैसे कांग्रेस विधायक के इस बयान पर आपका क्या कहना है हमे कमेंट कर जरूर बताएं।