कभी ख़ुशी कभी गम फ़िल्म में निभाया था काजोल के बेटे का रोल, आज दिखते हैं ऐसे। देखें तस्वीरें
शाहरुख काजोल का हिंदी सिनेमा में हर कोई दीवाना है। उनकी फिल्में लोगों को आज भी अपना दीवाना बना देती है। हिंदी सिनेमा में अपने डायलॉग्स, गाने और किरदारों के लिए मशहूर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) ने अपने 20 साल पूरे कर लिए है।
धर्मा प्रोडक्शन के साथ ही फिल्मी सेलेब्स भी फ़िल्म के 2 दशक पूरे होने की ख़ुशी में तस्वीरे शेयर कर रहे हैं। आपको बता दे कि जिब्रान खान का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। जिब्रान खान (Jibraan Khan) ने इस फिल्म में काजोल और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे का क़िरदार निभाया था।
जिबरान खान ने इसी फिल्म के एक सीन का रिक्रिएशन किया है। जहां वे एक फेमस डायलॉग को फिर से बोलते नजर आ रहें हैं इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही वे लिखते हैं कि, “अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना हो, कुछ पाना हो… तो हमेशा पीछे जाकर #K3G देखें, यह फिल्म वह जगह है जहां मुझे कैमरे से प्यार हो गया इसके साथ ही उन्होंने करण जौहर और पूरी टीम का धन्यवाद किया है।”
View this post on Instagram
करण जौहर ने भी शेयर किया मजेदार वीडियो…
View this post on Instagram
वहीं दूसरी तरफ मालूम हो कि करण जौहर ने भी एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके जुड़वा बच्चे रूही और यश K3G का पॉप्युलर डायलॉग ‘Take a Chill Pill’ बोलते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, करण दोनों बच्चों को खेलना बंद करके अपना होमवर्क खत्म करने को कहते हैं तो बदले में दोनों उनसे चिल रहने के लिए कहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में शाहरुख और काजोल का बेटा क्रिश (जिब्रान खान) ने ये डायलॉग बोला था, जिसे शाहरुख ने भी कई बार बोला।
इसके अलावा मालूम हो कि हिंदी सिनेमा की मशहूर जोड़ी के तौर पर काजोल और शाहरुख की जोड़ी को दर्शक काफी सराहते है। फ़िल्म ने भले 20 साल पूरे कर लिए हो पर दर्शक आज भी इस फ़िल्म के दीवाने है।
वही इस फ़िल्म में शाहरुख और काजोल के बेटे का क़िरदार निभाने वाले जिब्रान खान के भी लाखों दीवाने है। इन दिनों जिबरान सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं। वहीं जिब्रान का नया लुक फैंस को मदहोश कर रहा है।
गौरतलब हो कि उनके सिक्स पैक की भी खूब तारीफें हो रही है और जिब्रान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। वहीं आख़िर में बता दें कि इस सदाबहार मूवी में शाहरुख खान, काजोल, करीना कपूर खान, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने अहम भूमिका निभाई थी और आज भी इसके डायलॉग्स के साथ-साथ गानें लोगों की जुबां पर कायम हैं।