बॉलीवुड बालाएं नहीं बल्कि टीवी की हसीनाएं भी जीत चुकी है Miss World और Miss Universe जैसे खिताब
मॉडल और एक्ट्रेस हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) ताज जीतकर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है. यह ताज भारत को पूरे 21 साल बाद मिला है.
मगर क्या आपको पता है सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टीवी की बहुएं भी ब्यूटी पेजेंट्स (TV actresses in beauty pageants) का हिस्सा रह चुकी हैं. स्मृति ईरानी से लेकर निमृत कौर अहलूवालिया तक, कई टीवी ऐक्ट्रेसेस ‘फेमिना मिस इंडिया’ का हिस्सा रहीं है.
फेमिना मिस इंडिया मणिपुर 2018 यह चुकी है निमृत कौर
मशहूर टीवी शो ‘छोटी सरदारनी’ की ऐक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) भी ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा रह चुकी है. उन्होंने 2018 में ‘फेमिना मिस इंडिया मणिपुर’ का खिताब अपने नाम किया था.
अस्मिता सूद – 2011
अभिनेत्री अस्मिता सूद ने ‘फेमिना मिस इंडिया 2011’ में हिस्सा लिया था वह आखरी राउंड तक गई थी. वह एक ट्रेंड कथक डांसर भी हैं.
ऐश्वर्या सखूजा फेमिना मिस इंडिया 2006
‘ये हैं चाहतें’ टीवी शो में नजर आ रहीं ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा (Aishwarya Sakhuja) 2006 में फेमिना मिस इंडिया में भाग ले चुकी है. वह फाइनल तक पहुंचीं थी. इसके बाद वह टीवी में आ गई थी.
पूजा शर्मा ने मिस इंडिया 2006 में लिया था हिस्सा
‘महाभारत’ और ‘महाकाली-अंत ही आरंभ’ में दिखीं ऐक्ट्रेस पूजा शर्मा (Pooja Sharma) ने ‘मिस इंडिया 2006’ में भाग लिया था. वह टॉप 10 में थी. उन्हें ‘मिस ब्यूटीफुल हेयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
मिहिका वर्मा ‘मिस इंडिया इंटरनैशनल 2004’
ऐक्ट्रेस मिहिका वर्मा (Mihika Varma) ने ‘मिस इंडिया इंटरनैशनल 2004’ खिताब जीता था. उसी साल उन्होंने भारत को ‘मिस इंटरनैशनल’ पेजेंट में भी रिप्रेजेंट किया था. वह कई फिल्मों और टीवी शोज में दिखाई दी. 2016 में शादी करने के बाद मिहिका वर्मा ने ऐक्टिंग को अलविदा कह दिया.
मिस इंडिया 2002 में गौहर खान
गौहर खान को तो हर कोई ही जानता है. मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने के बाद गौहर खान ने 2002 में ‘फेमिना मिस इंडिया’ में भाग लिया था. गौहर खान इसमें टॉप 4 में रही थी. उन्होंने ‘मिस टैलंटेड’ का ख़िताब अपने नाम किया था.
रेशमी घोष ‘मिस इंडिया अर्थ 2002’
ऐक्ट्रेस रेशमी घोष (Reshmi Ghosh) जो ‘ससुराल सिमर का’ में नजर आईं उन्होंने 2002 में ‘मिस इंडिया अर्थ’ का ताज जीता था.
स्मृति ईरानी फेमिना मिस इंडिया 1998′ का हिस्सा रहीं
ऐक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने साल 1998 में ‘मिस इंडिया’ (Miss India) ब्यूटी पेजेंट में भाग लिया था. स्मृति ईरानी टॉप नाइन में अपनी जगह नहीं बना पाई थी. स्मृति ईरानी 1998 में सिंगर मीका सिंह के म्यूजिक एल्बम ‘सावन में लग गई आग’ के गाने ‘बोलियां’ में नजर आईं थी.
गौरी प्रधान भी मिस इंडिया 1998 का हिस्सा रह चुकी है
गौरी प्रधान टीवी के कई बड़े शोज का हिस्सा रह चुकी है. वह ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कुटुम्ब’ और ‘तू आशिकी’ जैसे दर्जनों हिट टीवी शोज का हिस्सा रहीं है. ऐक्ट्रेस गौरी प्रधान तेजवानी (Gauri Pradhan Tejwani) ने भी अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी.
दीपानिता शर्मा भी मिस इंडिया 1998 के टॉप 5 में थी
ऐक्ट्रेस दीपानिता शर्मा ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘हर दिल जो लव करेगा’ और ‘बेवफा सी वफा’ जैसे टीवी शोज के अलावा ‘लेडीज वर्सेज रिक्की बहल’, ‘जोड़ी ब्रेकर्स’ और ‘वॉर’ समेत कई फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकी है. दीपानिता शर्मा भी ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा रह चुकी हैं. मिस इंडिया 1998 में दीपानिता शर्मा को ‘मिस फोटोजेनिक’ के टाइटल से सम्मानित किया गया था.