40 साल में कभी भी 25 साल छोटी बहन के घर नहीं गए सनी देओल, ईशा देओल भी आई है बस एक बार
हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता सनी देओल का एक भाई और दो बहनें हैं. उनके छोटे भाई का नाम बॉबी देओल है वहीं उनकी बहनों का नाम अजीता देओल और विजेता देओल हैं. अजीता और विजेता के अलावा सनी की दो बहनें और हैं जिनका नाम ईशा देओल और अहाना देओल हैं.
बता दें कि ईशा और अहाना दोनों ही अभिनेत्रीं हैं और ये अपने समय की सदाबहार अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी हैं. ईशा और अहाना सनी की सगी बहनें नहीं हैं. दरअसल सनी के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज़ अभिनेता धर्मेंद्र ने दो शादी की थी. उन्होंने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी दोनों 4 बच्चों के माता-पिता बने.
धर्मेंद्र ने दूसरी शादी साल 1980 में हेमा मालिनी से की थी. शादी के बाद धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां हुई. बड़ी बेटी ईशा देओल का जन्म साल 1981 में हुआ वहीं छोटे बेटी अहाना साल 1985 में जन्मीं थीं.
धर्मेंद्र की दोनों ही पत्नियों के बच्चों के आपस में अच्छे संबंध हैं. हालांकि जब धर्मेंद्र ने दूसरी शादी की तो उनकी पत्नी और उनके बच्चे उनके ख़िलाफ़ हो गए थे और उनसे नाराह भी हो गए थे. लेकिन बाद में सब ठीक हो गया था.
धर्मेंद्र की दोनों पत्नियों के बच्चे हालांकि सगी भाई-बहनों की तरह नहीं रहते हैं. हालांकि सभी में बातचीत है और सभी एक-दूजे से जुड़े हुए हैं. लेकिन ईशा देओल 40 सालों में सिर्फ सिर्फ एक बार अपने सौतेले भाई सनी के घर गई हैं. बता दें कि ईशा 40 साल की है तो वहीं इस समय सनी देओल की उम्र 65 वर्ष है.
बताया जाता है कि मुंबई में ईशा और सनी के घर पास-पास ही है. सनी अपनी मां के साथ मुंबई के जुहू में रहते हैं. तो वहीं हेमा का घर भी पास में ही है. जानकारी के मुताबिक़, दोनों के घर के बीच महज 5 मिनट की दूरी है, लेकिन ये सगे भाई-बहन फिर भी कभी एक दूसरे के घर नहीं जाते हैं.
साल 2015 में सनी देओल के घर आई थीं ईशा देओल…
सनी देओल के घर पर ईशा साल 2015 में आई थी. दरअसल, उस दौरान अभिनेता अभय देओल के पिता बीमार थे और अपने चाचा का हाल-चाल जानने के लिए ईशा सनी देओल के घर आई थी. बताया जाता है कि ईशा का सनी के घर आना भी सनी के कारण ही संभव हो पाया था.
वैसे यह हैरानी की बात है कि ईशा तो एक बार सनी के घर आ चुकी है हालांकि सनी कभी भी ईशा और हेमा मालिनी के घर नहीं गए हैं. आपको यह भी बता दें कि शादी के बाद हेमा कभी अपने ससुराल भी नहीं गई.