इंड्रोक्रिस्टियन लुक में विक्की संग रोमांटिक हुई कैटरीना। देखें ये तस्वीरें
बाॅलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शाही शादी की तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं। जी हां दोनों ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में शादी रचाई। उसके बाद से लगातार उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें वायरल हो रही है। गौरतलब हो कि शादी के कार्यक्रम में किसी को मोबाइल-फोन की अनुमति नही थी।
ऐसे में उस दौरान शादी की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई, लेकिन शादी के बाद से ही ये कपल अपनी शादी की रस्मों से जुड़ी ढेर सारी तस्वीरें शेयर कर रहा है। हाल ही में कैटरीना-विक्की ने अपनी शादी से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें दोनों काफ़ी आकर्षक नजऱ आ रहें। आइए चर्चा करते हैं इसी की और देखें तस्वीरें…
गौरतलब हो कि कैटरीना और विक्की की शादी नौ दिसम्बर को ही थी, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को देखकर ऐसा ही लगता है। जैसे अभी उनके शादी का कार्यक्रम चल ही रहा हो। मालूम हो कि दोनों ने अब शादी की तस्वीरें साझा कर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।
वहीं इसके बाद एक एक कर दोनों ने हल्दी और संगीत की तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा की। वहीं कैट ने तो फैंस को अपना पूरा ब्राइडल लुक भी दिखाया। दोनों के चाहने वाले अभी तक इन तस्वीरों की खुमारी से निकले भी नहीं थे कि अब एक बार फिर कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर कुछ और रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है।
मालूम हो कि कैट ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ और अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जो अब काफी वायरल हो रही है और इन तस्वीरों को देखने के बाद ऐसा मालूम होता है कि कैटरीना ने हिन्दू रीति- रिवाज के साथ शादी करने के साथ ही क्रिस्चियन धर्म के साथ अपना प्रीवेडिंग फोटोशूट करवाया है।
जी हां कैट का ये इंडोक्रिस्टियन लुक बेहद यूनीक और खूबसूरत है। वहीं साथ ही विक्की भी आइवरी कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम मालूम पड़ रहे हैं।
गौरतलब हो कि इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि ये दोनों एक दूसरे में डूबे हुए हैं। वहीं पहली तस्वीर में विक्की खुशी से मुस्कुराते हुए उनके गाल में अपना माथा लगाए हुए हैं, वहीं कैट आंखें बंद कर के उन्हें महसूस कर रही हैं।
इसके अलावा बात दूसरी तस्वीर की करें तो उसमें न्यूड कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहने कैटरीना कैफ अपने हाथों में गुलदस्ता लिए मुस्कुराती हुई चली आ रही हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने लंबा घूंघट भी ले रखा है, जैसा क्रिस्टियन शादी के दौरान दुल्हने सफेद गाउन के साथ कैरी कर करती हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि उनके इस लुक को भी कैट की बेस्टी और स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदाजानिया ने ही स्टाइल किया है और इस खास क्रिस्टियन ब्राइड का फील दे रही साड़ी भी सब्यासांची द्वारा ही डिजाइन की गई है।
वहीं तीसरी तस्वीर में भी कैट और विक्की एक साथ नजर आ रहा है। दुल्हन कैटरीना ने अपना घूंघट पकड़ रखा है, तो दूल्हे राजा विक्की कौशल ने उनका गुलदस्ता अपने हाथ में ले रखा है और इसमें जो सबसे मजेदार बात है वह ये कि इन सबके बावजूद भी विक्की की नजरें कैटरीना से नहीं हट रही हैं।
इसके अलावा चौथी और आखिरी तस्वीर में भी ये दोनों एक दूसरे का हाथ थामें प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं और विक्की कैटरीना के माथे पर किस कर रहे हैं।
वहीं इन सब से अलग एक तस्वीर विक्की कौशल ने भी शेयर की है, जिसमें कैटरीना उनका हाथ पकड़े हुए हैं और विक्की उनके माथे पर किस कर रहे हैं और दोनों के पीछे खूबसूरत सनसेट भी नजर आ रहा है।
आख़िर में बता दें कि इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा। इसके अलावा बात अब इनकी शादी से जुड़े कार्यक्रम की करें तो शादी की रस्मों की शुरुआत 7 दिसंबर को संगीत सेरेमनी के साथ हुई थी, जबकि मेहंदी की रस्म 8 दिसंबर को हुई थी और इसके बाद 9 दिसंबर को शादी सम्पन्न हुई थी।