सलमान खान और रणबीर कपूर ने अपनी एक्स की शादी में किया करोड़ों का खर्च, दिए इतने महंगे तोहफे
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आखिरकार 9 दिसंबर के दिन शादी के पवित्र बंधन में हमेशा के लिए बंध चुके है. दोनों ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच शाही अंदाज में राजस्थान में शादी की. इस नए नवेले जोड़े को बॉलीवुड स्टार्स की ओर से लगातार बधाई मिल रही है. साथ ही इनके फैंस भी इन्हे बधाई दें रहे है. एक निजी वेबसाइट की माने तो कई स्टार्स ने इस कपल को एक से बढ़कर एक काफी महंगे-महंगे गिफ्ट्स दिए है.
आपको बता दें कि ये कपल शादी के बाद से ही रोज अपने सोशल मीडिया पर नई-नई तस्वीर शेयर कर रहा है. उनके फैंस भी इन तस्वीरों को देखने के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे है. जैसे ही कोई तस्वीर पोस्ट की जाती है वह तुंरत ही वायरल हो जाती है. उन्हें ढेर सारे प्यार भरे कमेंट मिलते है.
इन गिफ्टस देने वालों स्टार्स में कैटरीना के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सलमान खान (Salman Khan) का भी नाम शामिल है. जिन्होंने अपनी पूर्व प्रेमिका की शादी पर बढ़-चढ़कर शानदार उपहार दिए है.
सलमान खान-
कैटरीना कैफ की शादी में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपना दिल खोलकर रख दिया है. सलमान खान ने विक्की-कैटरीना को तीन करोड़ की रेंज रोवर गिफ्ट की है.
आलिया भट्ट-
आलिया भट्ट जो अब रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड है उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की एक्स को लाखों के परफ्यूम्स गिफ्ट में दिए है.
ऋतिक रोशन-
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक ने विक्की को एक BMW G310 R उपहार में दी है.
तापसी पन्नू-
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने विक्की को एक प्लैटिनम ब्रेसलेट गिफ्ट किया जिसकी कीमत 1.4 लाख रूपये है.
रणबीर कपूर-
अपनी एक्स कैटरीना की शादी में रणबीर कपूर ने भी अपनी जेब काफी हल्की की है. उन्होंने एक्ट्रेस को लगभग 2.7 करोड़ का हीरे का हार उपहार में दिया है.
अनुष्का शर्मा-
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कैटरीना को गिफ्ट में 6.4 लाख रुपये की डायमंड ईयररिंग्स दिए हैं.
शाहरुख खान-
बॉलीवुड के किंग खान ने इस जोड़े को उनकी शादी में एक महंगी पेंटिंग गिफ्ट उपहार स्वरुप दी है. जिसकी कीमत 1.5 लाख रूपये बताई जाती है.
विक्की कौशल-
विक्की कौशल ने अपनी लेडीलव कैटरीना को 1.3 करोड़ की एक हीरे की अंगूठी गिफ्ट की है.
कैटरीना कैफ-
कैटरीना ने अपने पति को मुंबई में एक अपार्टमेंट उपहार में दिया है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 15 करोड़ है.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल के वर्क फ्रंट के बारे में बात करे तो अभिनेत्री कटरीना कैफ की पिछले महीने फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रिलीज़ हुई है. इसके बाद वह ‘फोन भूत’ और ‘जी ले जरा’ फिल्मों में नज़र आने वाली है. कटरीना कैफ – सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नज़र आने वाली है.
अभिनेता विक्की कौशल की बात करें तो उनकी फिल्म ‘सरदार उधम’ कुछ दिनों पहले रिलीज हुई थी. विक्की कौशल जल्द ही महाभारत के योद्धा और गुरू द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा पर आधारित फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में मुख्य किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी नज़र आ सकती है.