ट्रांसजेंडर महिला ने बनाया था मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू का गाउन, जानें कौन हैं ये डिजाइनर
भारत की हरनाज कौर संधू को सोमवार (13 दिसंबर) को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया गया है. 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू ने 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर एक नया कीर्तिमान रच दिया है. मिस यूनिवर्स का क्राउन अपने सर पर पहनते हुए चंडीगढ़ की 21 वर्षीय मॉडल हरनाज कौर संधू काफी बेहतरीन लग रही थी.
हरनाज ने सी-थ्रू एम्बेलिश्ड गाउन ग्रैंड फिनाले के लिए पहना था. आपको बता दें कि, हरनाज के इस गाउन को एक ट्रांसजेंडर महिला फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे द्वारा डिजाइन किया गया था.
स्वप्निल से सायशा बनीं हैं डिजाइनर
अब ऐसे में हरनाज के विनिंग लुक वाले ड्रेस की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा रही है. आइए जानें कौन हैं ट्रांसजेंडर डिजाइनर सायशा शिंदे. हरनाज का गाउन तैयार करने वाले स्वप्निल शिंदे जनवरी 2021 में सायशा शिंदे बने हैं. स्वप्निल शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम पर जनवरी 2021 में ये जानकारी शेयर की थी.
अब वह एक ट्रांसवुमन हैं और उन्होंने अपना नाम सायशा शिंदे रखा है. सायशा को बॉलीवुड के कई बड़ी एक्ट्रेस को स्टाइल करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने करीना कपूर, श्रद्धा कपूर और अनुष्का शर्मा जैसी स्टार्स को स्टाइल किया है. इसके साथ ही कई फिल्मों में भी सायशा शिंदे ने कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग की है.
डिजाइनर ने कहा अपनी रातों की नींद खराब कर बनाई मिस यूनिवर्स की गाउन
हरनाज के जीतने के बाद सायशा ने इंस्टाग्राम पर गाउन बनाने की पूरी प्रक्रिया का जिक्र किया है. गाउन को बनाने के प्रोसेस की तस्वीरों को शेयर करते हुए डिजाइनर सायशा शिंदे ने लिखा है, ‘मेरी रातों की नींद हराम हुई!
बहुत ज्यादा प्रेशर था! मेरे सामने बस एक लड़की का सपना था. उस ड्रेस को डिजाइन करने में एक महिला का धैर्य था! ये ड्रेस पूरी तरह से मिस यूनिवर्स 2021 के ही लायक थी.’
कैसा था मिस यूनिवर्स हरनाज का गाउन
क्राउन पहनाते समय मिस यूनिवर्स हरनाज की तस्वीरें अब हर जगह सोशल मीडिया पर छा गई है. उनके द्वारा पहने गए गाउन को सभी ने पसंद किया है. इस इवेंट के दौरान हरनाज ने बेज और सिल्वर एम्बेलिश्ड गाउन केरी किया था. शीयर बॉडी-हगिंग गाउन में एक प्लंजिंग वी-नेकलाइन और एक लंबी फ्लो वाली टेल थी.
इस चमकीली ड्रेस को स्लीवलेस रखा गया था. हरनाज के लुक को स्टोन स्टडेड ड्रॉप ईयररिंग्स से सजाया गया था. हरनाज ने डेवी बेस, पिंक ब्लश गाल, न्यूड लिपस्टिक और बोल्ड आई मेकअप के साथ अपना पूरा लुक कम्पलीट किया था.
‘मिस यूनिवर्स ने मेरा गाउन पहना, गर्व की बात है…’
मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू का गाउन डिजाइन करने के बाद सायशा अपनी बात रखते हुए कहती हैं, ‘न केवल हरनाज और भारत के लिए बल्कि मेरे लिए भी यह अपने सपने को सच करने जैसा है. ये मेरे लिए पूरी तरह से आश्चर्यजनक था…क्योंकि 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स जीता था और उसके बाद 13 दिसंबर 2021 को हरनाज ने यह खिताब अपने नाम किया है.
वह भी मेरा बनाया हुआ गाउन पहनकर. मैं बहुत खुश हूं. मुझे उम्मीद थी कि जल्द ही एक ऐसा दिन भी आएगा जब मुझे मिस इंडिया के लिए गाउन डिजाइन करने का मौका मिलेगा. मौका मुझे मिला भी वह भी मिस यूनिवर्स का गाउन तैयार करने का. इस पल को मैं अपनी जिंदगी में हमेशा याद रखूंगी. ‘ सायशा चाहती है कि लोग उन्हें एक ट्रांसजेंडर के रूप में ही जाने.