मेहंदी सेरेमनी में जमकर Vickat के परिजनों ने मचाया था धमाल, तस्वीरें आईं सामने
अपनी शादी में जमकर थिरके विक्की कौशल और कैटरीना, तस्वीरें हुईं वायरल, देखें...
विक्की कौशल ने बीते दिनों कैटरीना कैफ के संग शादी की। जी हां ये बॉलीवुड कपल 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी के बंधन में बंधा। बता दें कि इस शादी में रिश्तेदारों तक के फोन अंदर ले जाना अलाउड नहीं था। ऐसे में उनकी संगीत, हल्दी, मेहंदी या शादी किसी भी सेरेमनी की फोटोज सामने नहीं आ सकी थीं।
लेकिन अब ये कपल खुद धीरे धीरे अपने हर फंक्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है और बता दें कि ये फोटोज अब सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही हैं। वहीं मालूम हो कि ताजा फोटोज मेहंदी सेरेमनी की सामने आई हैं और इन फोटोज में दोनों के परिवार वाले खूब मस्ती और धमाल मचाते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब हो कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी शादी में जी खोल कर खूब डांस किया। वहीं दोनों की स्माइल करते हुए डांस की फोटो काफी वायरल हो रही है।
विक्की और सनी की जोड़ी…
मालूम हो कि विक्की कौशल और उनके भाई सनी कौशल ने मेहंदी की रस्म में जमकर भंगड़ा किया है और वो आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं।
वहीं इस फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे घुटनों पर आकर कैटरीना के सामने विक्की उन्हें प्रपोज कर रहे हैं। ये ऐसा लग रहा जैसे कोई गाना हो और वो उसे कैटरीना के लिए गाया जा रहा हों।
बता दें कि विक्की और कैटरीना ने न सिर्फ डीजे बल्कि ढोल पर भी जमकर भंगड़ा किया। वहीं कैटरीना इस तस्वीर में काफी प्यारी लग रही हैं।
ससुर संग भंगड़ा…
वहीं मालूम हो कि कैटरीना ने अपने ससुर शाम कौशल संग भी जमकर भंगड़ा किया है और वो इन तस्वीरों में दिख भी रहा है।
वहीं अपनी शादी में कैटरीना कैफ ने गर्ल्स स्क्वाड संग भी डांस किया और कैमरे के सामने जमकर पोज भी दिए।