मेरठ के दामाद थे स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, पत्नी ने कहा मुझे अकेला छोड़कर चले गए
मौत की ख़बर सुनकर पत्नी सदमे में, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की 2 साल पहले हुई थी शादी
बीते दिनों हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई। जी हां इस हादसे में बिपिन रावत के साथ एक स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह भी शहीद हुए। जोकि मेरठ के दामाद थे। बता दें कि उनकी शादी दो साल पहले मेरठ की बेटी यश्विनी ढाका से हुई थी और गुरुवार को यश्विनी के परिजन दिल्ली गए हैं। जहां से वह दामाद के अंतिम संस्कार के लिए राजस्थान जाएंगे।
बता दें कि कंकर खेड़ा न्यू सैनिक विहार कॉलोनी निवासी यश्विनी ढाका पति के साथ कोयम्बटूर में ही रह रही थीं। वहीं वह मेरठ के डीएन कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। गौरतलब हो कि यश्विनी ने विद्या कॉलेज से बीटेक किया है और राजस्थान में वनस्थली यूनिवर्सिटी से एमटेक के बाद मेरठ के डीएन कॉलेज में कंप्यूटर साइंस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्य करना शुरू किया था।
वहीं बात यश्विनी की शादी की करें तो उनकी शादी 19 नवंबर 2019 को राजस्थान के झुंझुनूं सिंघाना निवासी कुलदीप सिंह राव के साथ हुई थी और एक साल पहले यश्विनी कॉलेज से छुट्टी लेकर पति के साथ ही चली गईं।
मौत की खबर सुनकर परिजन हुए बेहाल…
गौरतलब हो कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना जब न्यूज चैनलों पर प्रसारित हुई। उसके बाद यश्विनी की मां सुमित्रा देवी, पिता और भाई का दिल कांप उठा। वहीं कुछ देर बाद जब दामाद के निधन की खबर आई तो परिजन बेसुध हो गए। ऐसे में यश्विनी की मां सुमित्रा देवी ने बस इतना ही कहा कि, “दोनों दो महीने पहले ही मेरठ आए थे। दामाद चला गया अब मेरी बेटी कैसे जिएगी?”
कुलदीप मुझे छोड़कर चले गए…
वहीं डीएन कॉलेज में यश्विनी की सीनियर डॉ. दिव्या शर्मा ने बताया कि उससे रोजाना मोबाइल पर कॉल और वाट्सएप के जरिए बात होती है। वहीं बुधवार सुबह यश्विनी का मैसेज आया था। तब उन्होंने बताया था कि लंच बना रही हूं और कुलदीप बाहर गए हैं। वहीं शाम को हेलीकॉप्टर क्रैश होने की जानकारी सामने आई तो दिल दहल उठा। बात करने की हिम्मत नहीं हुई। जिसके बाद गुरुवार सुबह यश्विनी का मैसेज आया… कुलदीप मुझे छोड़कर चले गए!
वहीं यश्विनी का परिवार मूल रूप से बागपत के ढिकौली गांव का रहने वाला है। आर्मी में यश्विनी के पिता की तैनाती राजस्थान में रही। बाद में उन्होंने मेरठ के सैनिक विहार में मकान बना लिया। वहीं मेरठ में ही यश्विनी की पढ़ाई-लिखाई हुई।
दूसरे देश भी मानते थे लोहा…
वहीं रणवीर सिंह, सेनि.ब्रिगेडियर ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कदम उठाकर उन्होंने पूरी दुनिया में लोहा मनवाया था। पूर्व सैनिकों से वह बेहद लगाव रखते थे।
इसके अलावा मेजर जनरल डा. के.एस सोलंकी ने कहा कि इस हेलीकॉप्टर हादसे से देश को एक बड़ी क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है। वो हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। वो बेहद सरल स्वभाव के थे।
वहीं आख़िर में बता दें कि हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर कर्नल आरएस मलिक ने कहा कि देश के सच्चे सिपाही को खोना बेहद दुखद है। इस हादसे को हम कभी नहीं भूला पाएंगे। ऐसे सैन्य ऑफिसर पर हमें नाज है। वो हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।