भांजे के ‘चांद’ पर मामा का ‘ग्रहण’! जानिए ईसाई लड़की से शादी पर साधु यादव का रिएक्शन
क्या तेजस्वी के दुल्हन का भी होगा अपनी भाभी वाला हाल, ईसाई लड़की से शादी करने पर भड़के तेजस्वी के मामा 'साधु यादव'
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के घर नई-नवेली दुल्हन का आगमन तो हो गया है, लेकिन अब यही नई बहू लालू यादव के लिए मुसीबत बनकर उभरने लगी है। जी हां अभी शादी को चंद घण्टे ही हुए हैं, लेकिन इसी बीच तेजस्वी के मामा उनसे रूठ गए हैं। वैसे अभी तक आपने कहावत के रूप में फूफा को रूठते हुए जरूर सुना होगा!
लेकिन इस बार मामला थोड़ा उल्टा है और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने एक क्रिश्चियन लड़की राशेल के साथ गुरुवार को विवाह रचाया और बताया जा रहा है कि तेजस्वी से शादी करने से पहले राशेल का नाम बदलकर राजेश्वरी यादव रखा गया मगर यादव समाज से बाहर जाकर एक क्रिश्चियन लड़की से शादी करना तेजस्वी के मामा यानी साधु यादव को बेहद नागवार गुजरा है।
गौरतलब हो कि तेजस्वी यादव की शादी पर पूरा लालू परिवार खुशी से झूमता दिखा लेकिन कभी युवा नेता को अपनी गोद में खिलाने वाले उनके मामा साधू यादव उनसे बेहद खफा हैं। जी हां उन्होंने तेजस्वी को ‘कलंक’ तक करार दिया। वहीं वह इस शादी से इस कदर गुस्से में हैं कि शादी के बारे में सवाल पूछने पर बोले कि बिहार में वो आए तो जूते चप्पल से स्वागत करो और इसने नाम पर बट्टा लगा दिया।
इसके अलावा साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी ने क्रिश्चियन लड़की से शादी करके समाज के माथे पर कलंक पोत दिया है। हमारा यदुवंशी समाज इस को स्वीकार नहीं करता है। तेजस्वी ने अपनी सभी बहनों की शादी यादव समाज में कराई मगर खुद क्रिश्चियन लड़की से शादी कर ली जिसकी इजाजत हमारा समाज नहीं देता है।
वहीं साधु यादव ने आगे तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि उनका भांजा चाहता है कि चुनाव में यादव समाज आरजेडी के लिए वोट करें मगर उन्होंने यादव समाज की लड़की से शादी नहीं कर के इस लड़की से शादी करनी है।
इतना ही नहीं साधू यादव ने कहा कि यादव समाज लालू और उनके परिवार को अपना नेता मानता था, लेकिन तेजस्वी ने यादव के सपने को चकनाचूर कर दिया। अब तेजस्वी मुख्यमंत्री का सपना छोड़ दें, क्योंकि वह अब यादव नहीं क्रिश्चियन हो चुके हैं। वहीं साधू यादव इस दौरान इतने गुस्से में दिखे कि उन्होंने तेजस्वी की नवविवाहिता को बियर बार की डांसर तक करार दिया।
गौरतलब हो कि साधू यादव ने कहा कि यादवों के भरोसे लालू यादव सालों सत्ता में बने रहे, लेकिन अब वही यादव समाज तेजस्वी यादव का विरोध करेगा। क्या यादव समाज में लड़की की कमी हो गई थी, जो तेजस्वी ने ईसाई धर्म की लड़की से शादी कर ली।
उनका कहना था कि वोट मांगने के लिए ये बिहार के लोगों से अपील करते हैं पर शादी के लिए दूसरे सूबे की गैर धर्म की लड़की को चुनते हैं। बिहार लालू यादव की बपौती नहीं है। उन्हें यहां के लोग इसका जवाब जरुर देंगे।
वहीं आख़िर में बता दें कि साधू यादव ने जगदानंद सिंह पर भी हमला बोला और उनका कहना था कि जगदानंद सिंह ही परिवार को खत्म करने वाला है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को हम लोगों ने सींचा है। लेकिन ये लोग पार्टी को बर्बाद करने पर तुले हैं।