पिता का पार्थिव शरीर देख थम नहीं रहे CDS बिपिन रावत की बेटियों के आंसू, देखें भावुक तस्वीरें
सीडीएस बिपिन रावत और सशस्त्र बलों के अन्य जवानों के निधन से पूरा देश दुखी है। गुरुवार रात करीब आठ बजे सभी के पार्थिव शरीर दिल्ली आए। जनरल विपिन रावत का शव सबसे पहले विमान से उतारा गया। इस शव को तीनों सेनाओं के प्रमुख बाहर लेकर आए। इसी विमान से उनकी बीवी के पार्थिव शरीर को भी लाया गया। पार्थिव शव की पहली झलक देखते ही परिजन रो पड़े। खासकर अपनी आँखों के सामने पिता का पार्थिव शरीर देख रावत की दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल था। उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
रावत की बेटियों को ढांढस बंधाते दिखे पीएम मोदी
सीडीएस बिपिन रावत के निधन के बाद उनकी दो बेटियों कीर्तिका और तारिणी के सिर से पिता का हाथ उठ चुका है। बड़ी बेटी कृतिका पूरा दिन लोगों से दुखी और उदासी की हालत में मिलती रही। उनसे मिलने आने वाले उन्हें ढांढस बंधाते रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने भी रावत की दोनों बेटियों को ढांढस बंधाया।
बताते चलें कि कीर्तिका शादीशुदा हैं और मुंबई में रहती हैं। वहीं छोटी बेटी तारिणी दिल्ली में रहती हैं। वह दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं।
पिता के कॉफिन को देख रो पड़ी बेटी
इसी हादसे में ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर भी मारे गए थे। जब उनका पार्थिव शरीर आया तो पत्नी और बेटी रो पड़े। इस दौरान ब्रिगेडियर की बेटी पिता के कॉफिन को देख फफक-फफक कर रोने लगी। ऐसे में वहाँ मौजूद सैन्य अधिकारियों ने उसे ढांढस बंधाई। सभी मृतकों के शव टेक्निकल एयरपोर्ट के हैंगर पर रखे गए है। वहीं इस हादसे में मारे अन्य सैन्य कर्मियों के परिजन, दोस्त और सहकर्मी भी अपने चाहने वालों की मौत से दुखी दिखाई दिए।
पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी डॉ. मधुलिका रावत और अन्य सैन्य कर्मियों का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा। जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार (10 दिसंबर) दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसी दिन सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक आम जन उनके दर्शन कर पाएंगे। वहीं दोपहर 12:30 से डेढ़ बजे तक सेना के जवानों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।
Delhi: Daughters of #CDSGeneralBipinRawat and Madhulika Rawat – Kritika and Tarini – pay their last respects to their parents. pic.twitter.com/7ReSQcYTx7
— ANI (@ANI) December 10, 2021
दोपहर 2 बजे दिवंगत जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। इसमें सैकड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। जनरल रावत का अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर को बरार स्क्वॉयर में होगा। वहीं सैन्य हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली कैंट में होगा।
#WATCH | Delhi: An elderly woman breaks down as she pays her last respects to #CDSGeneralBipinRawat at his residence. pic.twitter.com/LOkQ8qFDvV
— ANI (@ANI) December 10, 2021
सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते वक्त एक वृद्ध महिला फूट फूट कर रो पड़ी।