विक्की-कैटरीना से पहले इन सितारों ने राजस्थान में की शाही शादी, एक हॉलीवुड एक्ट्रेस भी शामिल
गुरुवार (9 दिसंबर) की शाम को विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने राजस्थान के 700 साल पुराने सिक्स सेंसेस फोर्ट में शाही अंदाज में हिंदू रीत-रिवाजों से शादी कर ली. इस शादी का बॉलीवुड को और फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था. कपल ने राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में राजस्थानी ठाट-बाट के बीच सात फेरे लिए और अपने जीवन की एक नई यात्रा की शुरुआत की.
विक्की और कैटरीना की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शादी की तस्वीरें साझा की है. कपल ने मुंबई को छोड़कर राजस्थान में शाही अंदाज में शादी कर अपनी शादी को काफी ख़ास और यादगार बनाया. हालांकि विक्की और कैटरीना से पहले बॉलीवुड के कई सेलेब्स राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग रचा चुके है. आइए आपको उन सितारों के बारे में बताते है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस…
हिंदी सिनेमा और हॉलीवुड की बेहद लोकप्रिय अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने तीन साल पहले अमेरिकी गायक निक जोनास से शादी रचाई थी. दोनों ने साल 2018 में राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस से शाही शादी की थी. यह शादी काफी सुर्ख़ियों में रही थी.
राजस्थान में कपल की शादी के फंक्शन तीन दिन तक चले थे. प्रियंका और निक ने पहले राजस्थान में हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लेकर शादी की थी वहीं बाद में कपल की क्रिश्चियन वेडिंग हुई थी. दोनों की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर फैंस से ख़ूब वाहवाही लूटी थी.
एलिजाबेथ हर्ले और अरुण नायर…
ख़ास बात यह है कि राजस्थान में न केवल बॉलीवुड सितारों बल्कि हॉलीवुड और विदेशी सितारों ने भी अपनी शादी रचाई है. राजस्थान की धरती पर हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले भी शादी के बंधन में बंध चुकी है.
उन्होंने बिजनेसमैन अरुण नायर संग राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी. बता दें कि इस कपल की शादी साल 2007 में हुई थी लेकिन बाद में कपल का तलाक हो गया था. दोनों ने साल 2011 में अपनी-अपनी राहें अलग कर ली थी.
रवीना टंडन और अनिल थडानी…
हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन ने अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सितारों से इश्क लड़ाने के बाद आखिरकार फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी संग शादी की थी.
दोनों की शादी साल 2004 में उदयपुर के जग मंदिर में हुई थी. रवीना और अनिल की शादी को ध्यान में रखते हुए ख़ास तौर से उदयपुर पैलेस की सजावट की गई थी. रवीना और अनिल अब एक बेटे और एक बेटी के माता-पिता है.
नील नितिन मुकेश और रुक्मणि सहाय…
अभिनेता नील नितिन मुकेश ने भी शादी राजस्थान में ही की थी. उनकी पत्नी बनी थी रुक्मणि सहाय. बता दें कि नील नितिन ने अपनी गर्लफ्रेंड रुक्मणि संग साल 2017 में राजस्थान की धरती पर सात फेरे लिए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कपल की शाही शादी उदयपुर के रेडिसन ब्ल्यू रिसॉर्ट में हुई थी. शादी में कई लोकप्रिय बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की थी.
श्रिया सरन और आंद्रेई कोचसीव…
श्रिया सरन और दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोचसीव संग राजस्थान में शादी की थी. दोनों की शादी साल 2018 में उदयपुर के देवगढ़ महल में संपन्न हुई थी. हालांकि कपल की शाद काफी निजी तरीके से हुई थी.